Bokaro News: फाइनल में डीआरडीइ को हराकर सीएंडडब्ल्यू की टीम बनी विजेता

Bokaro News: एआरएम इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, सीएंडडब्ल्यू के शंकर मुर्मू को दिया गया मैन ऑफ द मैच, राजू को दिया गया मैन ऑफ द सीरीज

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 11:33 PM

बोकारो, बोकारो रेलवे कॉलोनी के सेरसा स्टेडियम में आयोजित एआरएम इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को सीएंडडब्ल्यू व डीआरडीइ के बीच खेला गया. सीएंडडब्ल्यू की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी व 20 ओवर में 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जवाब में डीआरडीइ की पूरी टीम 14वें ओवर में ही 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच सीएंडडब्ल्यू के शंकर मुर्मू को दिया गया. शंकर मुर्मू ने चार ओवर में चार रन देकर चार विकेट हासिल किये. मैन ऑफ द सीरीज राजू को दिया गया.

खेलकूद से हाेता है शारीरिक व बौद्धिक विकास

मुख्य अतिथि एआरएम बोकारो विनीत कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. एआरएम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से कर्मचारियों में खेल भावना पैदा होती है और शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है. उनमें कार्य करने की लगन पैदा होती है. उन्होंने आयोजक मंडल को टूर्नामेंट के सफल आयोजन की प्रशंसा की. मौके पर सेरसा सचिव संजय कुमार, रामाशीष कुमार शर्मा, कमल यादव, परवेज खां, तिलक महतो सहित रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे.

इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप 11 से

बोकारो, इंटर स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप-2024-25 11 से 15 फरवरी तक बोकारो के बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम व टीएंडडी ग्राउंड में आयोजित की जाएगी. ये जानकारी बीएसएल खेल विभाग के प्रबंधक सुभाष रजक ने दी. बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीम भिलाई इस्पात संयंत्र, ⁠राउरकेला स्टील प्लांट, ⁠आईएसपी बर्नपुर, ⁠दुर्गापुर स्टील प्लांट, ⁠विसल भद्रावती, ⁠सलेम स्टील प्लांट, आरआईएनएल विशाखापत्तनम व ⁠बोकारो स्टील प्लांट की टीम शमिल होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version