15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: आपके घर बेटी आईं हैं, खुशियां मनाएं : उपायुक्त

Bokaro News: सदर अस्पताल में बुधवार को जन्म लेने वाली चार बच्चियों का जन्मोत्सव ढ़ोल-नगाडा व सोहर गान के साथ मनाया गया, डीसी, डीडीसी, सीएस व डीएस ने अभिभावकों का किया स्वागत

बोकारो, बिटिया हैं अनमोल रत्न, इसको तुम अपनाओ. बोझ नहीं होती है, दुनिया को बतलाओ. बेटी को बचाएं, समाज को सशक्त बनाएं…, इसी उद्देश्य को लेकर डीसी विजया जाधव की पहल पर जिला समाज कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल बोकारो में बुधवार को जन्म लेने वाली चार बेटियों का जन्मोत्सव ढ़ोल-नगाड़ा व सोहर गान के साथ पारंपरिक तरीके से मनाया गया. अध्यक्षता डीसी विजया जाधव ने किया. डीसी ने कहा कि आपके घर बेटी आईं हैं, खुशियां मनाएं. पुरानी सोच को बदलें. अब स्थिति बदली है. आज आम व कामकाजी महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही है. अब बेटियां बोझ नहीं है.

कोई लिंग भेद की जांच कर रहा है, तो प्रशासन को सूचित करें

डीसी ने बेटियों के अभिभावकों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने अभिभावकों को पगड़ी पहनायी. गिफ्ट हैंपर, बेबी किट, मां-बेटी के लिए वस्त्र, मिठाई आदि भेंट किया. डीसी ने अपील की कि अगर कहीं कोई लिंग भेद की जांच कर रहा है, तो प्रशासन को सूचित करें. प्रशासन सूचना देने वाले का नाम गुप्त रख कर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. दूसरी ओर अस्पताल में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया. डीसी ने निर्वाचन आयोग के विभिन्न ऐप की जानकारी दी. मतदान करने का आवाह्न किया.

ये थे मौजूद

मौके पर सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, पीसीपीएनडीटी के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डीडीएम कुमारी कंचन, डीपीएम दीपक कुमार सहित अस्पताल के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें