बोकारो, डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स बोकारो के तत्वावधान में शुक्रवार को बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर 03 में अंतर विद्यालय झारखंड लोक समूह नृत्य प्रतियोगिता हुई. इसमें बोकारो के 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. बेहतर प्रस्तुति के आधार पर डीएवी पब्लिक स्कूल चार को प्रथम, दिल्ली पब्लिक स्कूल चार व बोकारो पब्लिक स्कूल तीन को संयुक्त रूप से द्वितीय व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल छह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. निर्णायक की भूमिका स्मिता, सोनल दत्ता व विनय कुमार दास ने निभायी.
कार्यक्रम की शुरुआत सहोदया के महासचिव विश्वजीत पात्रा, सीबीएसइ बोकारो जिला के को-ऑर्डिनेटर सह चिन्मय विद्यालय बोकारो के प्राचार्य सूरज शर्मा, सीबीएसइ बोकारो जिला की सह को-ऑर्डिनेटर सह श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो की प्राचार्या डॉ पी शैलजा जयकुमार, एमजीएम बोकारो के प्राचार्य फादर डाॅ जोशी वर्गीश, रेनबो पब्लिक स्कूल चीरा चास के प्राचार्य विपुल कुमार, बीपीएस के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या डाॅ सुधा शेखर ने संयुक्त रूप से किया.संस्कृति और परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हैं झारखंड के लोक नृत्य : डॉ सुधा
बीपीएस की प्राचार्या डाॅ सुधा शेखर ने झारखंड के लोक नृत्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि झारखंड के लोक नृत्य इसकी जीवंत संस्कृति और परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हैं. झारखंड राज्य में कई लोक नृत्य हैं, जो फसल कटाई, त्योहार व सामाजिक समारोहों के दौरान किये जातें है. झारखंड के कुछ लोक और आदिवासी नृत्य झुमैर, छऊ, फिरकल, मुंडारी, संथाली, झुमटा, लहसुआ, पाइका, फिरकल आदि हैं. डॉ. शेखर ने कार्यक्रम की मेजबानी करने का अवसर देने के लिए सहोदया के प्रति आभार जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है