Bokaro News: डीसी ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर किया स्थल का निरीक्षण
Bokaro News:पदाधिकारियों को दिये जरूरी दिशा निर्देश, उत्क्रमित मध्य विद्यालय (यूएमएस) चंडीपुर का भी किया निरीक्षण, बच्चों से ली जानकारी
चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के चंडीपुर में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का शनिवार को डीसी बोकारो श्रीमती विजया जाधव ने निरीक्षण किया. तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने जर्मन हैंगर, पार्किंग, ब्रांडिंग आदि के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया. ससमय सभी पदाधिकारियों को कार्य निष्पादन का निर्देश दिया. लौटने के क्रम में उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय (यूएमएस) चंडीपुर का निरीक्षण किया. कक्षा छह, सात व आठ के विद्यार्थियों से पठन-पाठन की जानकारी ली. उन्होंने कक्षा छह के विद्यार्थियों से पाठ्य पुस्तक पढ़ाया. कुछ समय विद्यालय में शिक्षक की भूमिका में भी उपायुक्त ने समय बिताया. उन्होंने थर्मामीटर, पारा, सेल्सियस, गर्म ठंडा के संबंध में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी. दीवार पर लगे महापुरुषों की तस्वीर देख उनके नाम बच्चों से पूछा और उनके द्वारा किए गए महान कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी. विद्यालय में साफ सफाई एवं शौचालय को व्यवस्थित करने का विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया. मध्याह्न भोजन की भी जानकारी ली. मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, बीडीओ चंदनकियारी राजीव कुमार सीओ चंदनकियारी रवि कुमार आनंद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है