Bokaro News : डीसी-एसपी ने किया फुल ड्रेस परेड का निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी

Bokaro News : सेक्टर 12 पुलिस लाइन मैदान में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह, हर्षोल्लास के साथ मनेगा गणतंत्र दिवस : उपायुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:23 PM

बोकारो, 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शुक्रवार को सेक्टर 12 पुलिस लाइन मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ. परेड का निरीक्षण डीसी विजया जाधव व एसपी मनोज स्वर्गियारी ने किया. निरीक्षण के बाद डीसी श्रीमती जाधव ने तिरंगे को सलामी दी. डीसी व एसपी ने मुख्य समारोह कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिया.

डीसी ने कहा कि पूरे हर्षोल्लास के साथ 76 वें गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का जायजा लिया. सभी प्लाटूनों ने निर्धारित समय पर कार्यक्रम को पूरा किया.

ये थे मौजूद

मौके पर डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक मेनका, एसी मो मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढाढा, डीटीओ वंदना शेजवलकर, डीएसओ शालिनी खालको, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, सार्जेंट मेजर एक प्रणव कुमार, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

परेड में 12 प्लाटून हुए शामिल

परेड में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स 26 वीं बटालियन, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, झारखंड आर्म्ड पुलिस फोर्स (जैप – 4), जिला सशस्त्र बल पुरुष, जिला सशस्त्र बल महिला, गृह रक्षा बल, नेशनल कैडेट कॉर्प्स बीआइवी स्कूल सेक्टर टू डी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास, लकड़ा खन्दा स्कूल सेक्टर -2, जीजीपीएस स्कूल सेक्टर 05, एमजीएम स्कूल सेक्टर 04 एफ, दी पेंटाकोस्टल एसेंबली स्कूल का एक-एक प्लाटून शामिल हुआ. केजीबीवी कसमार व जरीडीह की छात्राओं ने बैंड डिस्पले व जिला पुलिस द्वारा डाग शो प्रदर्शित किया गया. इधर, गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस लाइन मैदान की रंगाई-पुताई कर आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version