13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: डीसीसी डीइओ व डीएसइ ने बच्चों के साथ किया भोजन

Bokaro News: मध्य विद्यालय माराफारी बांसगोड़ा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय आजाद नगर में तिथि भोजन योजना की शुरुआत, बोले डीडीसी : कोल्ड ड्रिंक पीने से बच्चों को होता है नुकसान

बोकारो, सरकारी स्कूलों से बच्चों को जोड़ने के लिए सरकार मिड डे मिल सहित कई कार्यक्रम चला रही है, ताकि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को पौष्टिक भोजन भी मिल सके. इसी कड़ी में मंगलवार को मध्य विद्यालय माराफारी बांसगोड़ा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय आजाद नगर से ‘तिथि भोजना’ योजना की शुरुआत मुख्य अतिथि डीसीसी बोकारो गिरिजा शंकर प्रसाद, डीइओ जगरनाथ लोहरा व डीएसइ अतुल कुमार चौबे ने किया. डीडीसी ने पहले माराफारी मध्य विद्यालय के सभी कप्तान-उप कप्तान छात्र-छात्राओं से मिलकर पर्यावरण, साफ-सफाई सहित अन्य विषयों पर चर्चा की. डीडीसी ने कहा कि किसी तरह की भी कोल्ड ड्रिंक पीना बच्चों के नुकसानदायक है. इस दौरान कई बच्चों ने कविता सुनायी. वहीं, छात्रा आभा कुमारी ने सभी अथितियों, विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना का शपथ दिलायी. छात्रा ने संविधान की प्रस्तावना बोलकर सभी अतिथियों का दिल जीत लिया.

जिले के सभी 1560 सरकारी विद्यालय में चलेगी योजना

इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं को विशेष भोजन के तौर पर पूरी, आलू-पटल की सब्जी व बुनिया खिलायी गयी. वहीं, डीडीसी, डीइओ व डीएसइ ने भी बच्चों के बीच बैठकर भोजन किया. तिथि भोजन का को-ऑर्डिनेशन परिमल फाउंडेशन की प्रोग्राम लीडर पोलमी व एबीएफ गोमिया के शशि कुमार ने किया. बता दें कि तिथि भोजन का उद्देश्य है कि किसी बच्चे के जन्मदिन, बच्चे के जन्म लेने, किसी व्यक्ति व महिला का जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ, खास त्योहार या किसी विशेष दिवस पर पौष्टिक भोजन कराया जाना शामिल है. यह योजना जिले के सभी 1560 सरकारी विद्यालय में चलेगी.

कार्यक्रम को सफल बनाने इनका रहा योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में माराफारी मध्य विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा, बांसगोड़ा के पूर्व मुखिया मनोज कुमार मुर्मू, शिक्षक बिपिन बिहारी प्रसाद, लक्ष्मण सिंह, डॉ संगीता पाठक, निरंजन कुमार सिंह, सुनीता कुमारी, कृष्णनंदन शर्मा सहित अन्य मौजूद थे. इधर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आजाद नगर के प्राचार्य बीरेंद्र प्रसाद, शिक्षक हरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, मीना कुमारी, कुमारी मिनाक्षी, लोमिता कच्छप, निशा कुमारी, अनिता देवी, अध्यक्ष गुड़िया देवी, संयोजिका शिल्पी देवी, रवि कुमार, विजय कुमार, सुर्यनाथ सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें