पेटरवार, हजारीबाग जिला के चरही यूपी मोड़ के निकट सोमवार की रात हुए सड़क हादसे में पेटरवार के तीन युवकों की मौत हो गयी थी. तीनों युवक एक कार से हजारीबाग से पेटरवार आ रहे थे. तीनों युवकों का शव मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे पेटरवार पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
मृतकों में पेटरवार के बुंडू ग्राम निवासी सह पेटरवार चौक स्थित वृदांवन चाय लस्सी दुकान के संचालक महेंद्र अग्रवाल का इकलौता पुत्र राहुल अग्रवाल ( 24 वर्ष), घांसी टोला निवासी सह दर्जी (टेलर ) सुरेश प्रसाद का पुत्र दीपेश प्रसाद (30 वर्ष) व पटवा टोला निवासी सह मूर्तिकार कमलेश प्रसाद का पुत्र हेमंत प्रसाद (23 वर्ष ) शामिल है. राहुल दुकान संभालता था, दीपेश वीडियोग्राफ़ी करता था व हेमंत पूजा की दुकान चलाता था. राहुल व हेमंत अविवाहित थे. तीनों मृतकों के शव का अंतिम संस्कार बुंडू स्थित अंबा गढ़ा नदी के तट पर कर दिया गया. पेटरवार में दिन भर मातम छाया रहा. मौके पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो सदस्य सहित काफी संख्या में लोग मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया.दुमका से बिजुलिया पहुंचा युवक का शव
तलगड़िया.
चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया पंचायत के टुघरी गांव टोला आमाडीह के जयदेव महथा के पुत्र 24 वर्षीय राकेश कुमार महथा (डाककर्मी) ने रविवार को दुमका में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को रविवार रात को ही दे दी थी. सोमवार की देर शाम को युवक का शव घर पहुंचते ही माता-पिता व परिजन शव से लिपटकर रोने लगा. बता दें कि राकेश ने 23 सितंबर 2023 को दुमका में डाककर्मी के पद पर ज्वाइनिंग की थी. आत्महत्या के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. वहीं पूर्व मंत्री उमाकांत रजक मंगलवार को आमाडीह पहुंचे. राकेश के शोकाकुल परिवार से मिले व सांत्वना दी. कहा कि परिवार को हरसंभव मदद करेंगे. मौके पर डॉ विकास रजक, जयतोष तिवारी, त्रिवेणी महथा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है