20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: तालाब में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

BOKARO NEWS: सियालजोरी थाना क्षेत्र के देवग्राम की घटना, दुर्गा पूजा में गांव आया था जयनाथ मोदी, परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

तलगड़िया, सियालजोरी थाना क्षेत्र के देवग्राम के गंधर्वडीह स्थित एक तालाब में सोमवार की सुबह जयनाथ मोदी उर्फ छोटू (29 वर्ष) का शव मिला. शौच करने गये ग्रामीणों ने शव को देखा. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के मेड़ पर गमछा व चप्पल रखा हुआ था, जिसमें खून के निशान थे. पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर जांच की, तो घटनास्थल पर मोबाइल मिला. इसके बाद शव को तालाब से निकाला गया. युवक के सर के पीछे व ललाट पर आंख के सामने गहरे चोट के निशान मिले. ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि युवक की हत्या करने के बाद तालाब में फेंक दिया गया है. सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. युवक के पिता रजनी मोदी ने बताया कि जयनाथ खड़गपुर स्थित राइस मिल में काम करता था, दुर्गापूजा में गांव आया था. 14 को ही लौटने वाला था. बताया कि रविवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गये. उसी समय जयनाथ ने कहा कि बाहर से आ रहे हैं. हमलोग सभी लोग सो गये. सुबह घटना की जानकारी मिली. सूचना पर स्थानीय पुलिस, मुखिया मदन रजवार, जिला परिषद अंबिका देवी, प्रतिनिधि रामपद दास, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शेखर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, पंसस मधु कुमार आदि मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चास डीएसपी और पुलिस इंस्पेक्टर भी पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की पटाक्षेप को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. थाना प्रभारी ने बताया की घटना की जल्द ही पटाक्षेप हो जायेगा. पुलिस ने देर शाम पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं परिजनाें का रो-रो कर बुरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें