Loading election data...

Bokaro News: बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के प्रथम अध्यक्ष सीताराम रवानी की पुण्यतिथि मनी

Bokaro News: सीताराम ने अधिवक्ताओं की हितों की रक्षा के लिए दिया कीमती समय, उनकी कमी हमेशा खलेगी : संघ

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:18 PM

बोकारो, बोकारो जिला अधिवक्ता संघ की ओर से कैंप दो स्थित संघ परिसर के पुस्तकालय भवन में संघ के पूर्व अध्यक्ष सीताराम रवानी की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी. शुरुआत संघ के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी सहित अधिवक्ताओं ने तस्वीर पर पुष्पांजलि से की. अधिवक्ताओं ने कहा कि स्व रवानी ने अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए अपना कीमती समय दिया. आज उनकी कमी खल रही है. उनके किये गये कार्य को याद करने व उनके सपनों को पूरा करने का समय है. स्व रवानी सदैव याद किये जायेंगे. न्यायिक प्रक्रिया के प्रति उनकी गहरी आस्था थी. उनके पुत्र अतुल रवानी व पुत्री राजश्री न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ कर उनके बताये रास्ते पर चल रहे है. मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रभारी बासुदेव गोस्वामी, महासचिव प्रभारी महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर, उप कोषाध्यक्ष विकास तापड़िया, प्रेम कुमार 2, कार्यकारिणी सदस्य रुपेश कुमार, नवीन कुमार, सृष्टीधर सिंह, माया सिंह, संजय कुमार, मृत्युंजय मलिक, कामदेव पाठक, संपूर्ण चंद्र लायक, झारखंड स्टेट बार सदस्य मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल कलीम रशिदी, संघ के वरीय अधिवक्ता दिनेश प्रसाद शर्मा, रंजीत गिरि, ददन सिंह, मोहन लाल ओझा, राम सिंघासन राम, अशोक कुमार पाल, शंकर डे सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि व्यक्त की.

आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच की चास में हुई बैठक

चास, आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह बोकारो जिला प्रभारी रत्नेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को चास महावीर चौक स्थित आजसू कार्यालय में बैठक हुई. मुख्य रूप से बोकारो विधायक सह एनडीए प्रत्याशी बिरंची नारायण उपस्थित थे. सर्वसम्मति से आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव रश्मि सिंह को बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया. सभी ने एनडीए प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया. मौके पर आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय महासचिव डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद साव, जिला सचिव बंकू सिंह, ब्रह्मदेव दास, चास नगर अध्यक्ष अभय बहादुर शर्मा, नगर महासचिव वीरेंद्र कुमार, संगठन सचिव राजेश बोराल, प्रवक्ता राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष आमीन महतो, पतित पावन सिंह, रामपद पाल, मधु सुदन सिंह, शंकर दास, गुहीराम धीवर, गणेश महथा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version