Bokaro News: 2246 बूथों पर खिलायी गयी डीइसी व एल्बेंडाजोल की दवा
Bokaro News: जिला स्तरीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत, 14 दिनों तक घर-घर जाकर लोगों को खिलायी जायेगी दवा
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-11T00-43-42.jpeg)
बोकारो, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2025 के तहत जिला स्तरीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई. डीसी विजया जाधव, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ रेणु भारती, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य ने डीइसी की गोलियों के साथ एल्बेंडाजोल का टैबलेट का सेवन कर जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की.
डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि फाइलेरिया (हाथी पांव) मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है. दवा खाकर ही हम इस बीमारी से बच सकते हैं. इस बीमारी के लिए दवा का सेवन करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि इसका इंफेक्शन तुरंत नहीं दिखता. बल्कि असर एक से दो दशक बाद होता है. तब तक इसका उपचार लगभग संभव नहीं होता है. इसलिए एहतियातन सभी को डीइसी व एल्बेंडाजोल की दवा आयु वर्ग के अनुसार खानी चाहिए.जिले में 23 लाख 70 हजार 811 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य
डीसी ने बताया कि दवा खिलाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सभी स्वास्थ्य उप केंद्र, सभी स्वास्थ्य केंद्र, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व विद्यालय में 2246 बूथ बनाये गये है. जहां लोग दवा का सेवन कर सकते हैं. 11 फरवरी से अगले 14 दिनों तक डोर टू डोर दवा खिलायी जायेगी. जिले में 23 लाख 70 हजार 811 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. डीसी ने सीएस को लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया.कार्यक्रम की हो रही है निगरानी
जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ भारती ने कहा कि बूथों पर दवा खिलाने के लिए पर्याप्त संख्या में ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर व इसकी निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में पर्यवेक्षकों को लगाया गया है. वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व चिकित्सा पदाधिकारियों की ओर से कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है. अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने कहा कि फाइलेरिया के प्रति जागरूकता को अंतिम स्तर तक पहुंचाये. बीमारी से बचाव के लिए दवा का सेवन करना आवश्यक है.विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ, एलएस, विभिन्न कार्यालय के कर्मी ने डीइसी की गोलियों के साथ एल्बेंडाजोल टैबलेट का सेवन किया. उधर, प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है