BOKARO NEWS: पलामू को 236 रनों से पराजित कर धनबाद क्वार्टर फाइनल में
BOKARO NEWS: जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट, धनबाद के पीयूष कुमार सिंह को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड
बोकारो, चास कॉलेज चास के मैदान में मंगलवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप बी का सातवां मैच खेला गया. मैच में पीयूष कुमार सिंह की शतकीय व दिशांक शेखर की अर्धशतकीय पारी की मदद से धनबाद ने पलामू को 236 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद ने 40 ओवर में पांच विकेट खोकर 285 रन बनाये. पीयूष कुमार सिंह ने 85 गेंदों का सामना कर 22 चौकों की मदद से 126, दिशांक शेखर 57 व प्रिंस कुमार यादव ने नाबाद 48 रन बनाये. गेंदबाजी में पलामू की ओर से प्रकाश राज सिंह ने 66 रन देकर व सौरभ भरती ने 43 रन देकर दो-दो विकेट लिए. जबकि सुमित कुमार सिंह को एक सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी पलामू की टीम 16.2 ओवर में मात्र 49 रनों पर सिमट गयी. टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं पहुंच पाया. धनबाद की ओर से गुरप्रीत सिंह ने एक रन देकर चार व जिगर कुमार पासवान ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये. जबकि प्रशांत कुमार को दो व राजकुमार राय को एक सफलता मिली. शतकीय पारी के लिए धनबाद के पीयूष कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मुख्य अतिथि चास कॉलेज चास के प्राचार्य डॉ बीएन महतो ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है