BOKARO NEWS: आगरदाहा गांव में डायरिया का प्रकोप, इलाज के बाद स्थिति सामान्य

BOKARO NEWS: चास प्रखंड के गोपालपुर पंचायत का मामला, ग्रामीण के अनुसार खेत की छोटी मछली खाने के बाद बीमार हुए लोग

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:55 PM

पिंड्राजोरा, चास प्रखंड के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत आगरदाहा गांव में गुरुवार को अचानक तीन परिवार के आधे दर्जन से ज्यादा लोग डायरिया से पीड़ित हो गये. परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ितों को पश्चिम बंगाल सहित चास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार इलाज के बाद शुक्रवार तक सभी पीड़ितों की स्थिति सामान्य हो गयी है. डायरिया की खबर स्वास्थ्य विभाग को मिलते ही सीएचसी प्रभारी चास डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशानुसार उप स्वास्थ्य केंद्र पिंड्राजोरा की स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची. टीम डायरिया से पीड़ित परिवार से मिली. टीम में पिंड्राजोरा उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अविनाश कुमार झा, एएनएम रीता कुमारी, सीएचओ, स्वास्थ्य कर्मी साधु महतो, राधेश्याम सिंह चौधरी, किशोर कुमार, एनपीडब्लू मनोज महली व अन्य शामिल थे.

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात को ही डायरिया से पीड़ित लोगों को पश्चिम बंगाल के व अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. डॉ झा व टीम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी उचित सलाह देते हुए ग्रामीणों के बीच दवा, ओआरएस व ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जानकारी दूरभाष के माध्यम से ली गयी, तो बताया गया कि अभी वर्तमान में गांव के लोग स्वस्थ हैं. टीम ने बताया कि ग्रामीण के अनुसार गांव में डायरिया का प्रकोप खेत की छोटी मछली खाने के बाद हुआ है.

दवा व ओआरएस का वितरण

गुरुदेव प्रसाद महतो, अनिल चंद्र महतो, कृतिवास महतो, बुद्धेश्वर महतो, त्रिलोचन महतो, सत्यनारायण महतो, अष्टम देवी, गौउर महतो, शंकर महतो, नूनीवाला देवी, पिंटू महतो, अंजना देवी, कलेवर महतो सहित आदि ग्रामीणों के बीच दवा, ओआरएस व ब्लीचिंग पाउडर का वितरण भी किया गया .

सभी गांवाें में डीडीटी छिड़काव की मांग

जिला परिषद सदस्य राजेश महतो, पंचायत के मुखिया गुलाम अंसारी, योगेश्वर महतो, पूर्व मुखिया पशुपति महतो आदि जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने विभाग से सभी गांवों में डीडीटी छिड़काव की मांग की है. सभी ने कहा कि विभाग की ओर से मात्र दो-तीन गांव में ही डीडीटी छिड़काव किया गया है. बाकी गांव में भी डीडीटी पाउडर छिड़काव होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version