BOKARO NEWS: चास के पिपराटांड़ गांव में डायरिया का प्रकोप, कई लोग हुए पीड़ित
BOKARO NEWS: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीड़ितों का किया इलाज, स्थिति नियंत्रण में, टीम ने गांव में दवा व ओआरएस का किया वितरण
चास, चास प्रखंड के कालापत्थर पंचायत के गोमदीडीह टोला पिपराटांड़ गांव के एक दर्जन से ज्यादा महिला व पुरुष डायरिया से पीड़ित हो गये हैं. शुक्रवार को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को गांव में डायरिया फैलने की सूचना दी. चास सीएससी प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को पिपराटांड़ गांव भेजा. टीम में शामिल डॉक्टरों ने डायरिया से पीड़ित लोगों की जांच कर इलाज किया. टीम ने गांव में दवा व ओआरएस का वितरण किया. टीम में डॉ अरविंद कुमार, जगदीश चंद्र महतो, एएनएम कांति कुमारी, सीएलएफ बेला कुमारी, पप्पू कुमार स्थानीय सेविका व सहिया शामिल थे. इस संबंध में सीएससी चास प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा कि सूचना पर शनिवार की सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग टीम गांव पहुंचकर पीड़ितों की सेवा में लगी है. साथ ही अन्य लोगों को उचित सेवा दे रही है. गांव की स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है .एक दो दिन में सभी लोग स्वस्थ्य हो जाएंगे.
रात में किसी की तबीयत बिगड़ जाये, तो होगी परेशानी
गांव के कैलाश रजवार, पूरण रजवार, धनु रजवार, बाजू रजवार सहित अन्य ने कहा कि हमारा गांव अभी तक मुख्य सड़क से नहीं जुड़ सका है. आज भी खेत का किनारे चलकर गांव पहुंचते है. साल में छह महीना बहुत ज्यादा परेशानी होती है. बरसात में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है, बुजुर्गों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता. रात को अगर कोई बीमार हो जाता है, तो गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंचती है. बीमार व्यक्ति को खटिया पर लाद कर ले जाना पड़ता है. कहा कि गांव में डायरिया का प्रकोप चल रहा है,अगर अचानक रात को किसी का तबीयत बिगड़ जाये तो हमलोगों को बहुत मुश्किल हो जायेगी. जिला प्रशासन व राज्य सरकार से कई बार गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग की है, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ. हमलोगों को सिर्फ आश्वासन ही मिलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है