BOKARO NEWS: दीपावली आज, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया बोकारो

BOKARO NEWS: लोगों ने देर रात तक की पटाखा, मिठाई, पूजन सामग्री, दीया, मिट्टी के खिलौने और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की खरीदारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:30 PM

बोकारो, रंग-बिरंगे बल्बों से शहर के कोने-कोने में आकर्षक लाइटिंग…सड़कों पर भी रंग-बिरंगी रोशनी…दीपावली को लेकर बोकारो रोशनी से नहा गया है. रंग-बिरंगी रोशनी के बीच शहर की खूबसूरती देखते बन रही है. परंपरा व आस्था की जगमग रोशनी में गुरुवार को दीपावली पर्व पर लोग धन व समृद्धि की देवी श्री महालक्ष्मीजी के स्वागत को आतुर है. उत्साह और उल्लास के उजाले में मां लक्ष्मी हर घर सुख-समृद्धि का आशीष लेकर आयेगी. इसी उम्मीद के साथ घर-आंगन सजे-संवरे हैं. इंतजार है उस शुभ घड़ी का जब पूजन के साथ ही खुशियों के पटाखे छूटेंगे, उमंगों की लड़ियां चलेंगी. इस दिन के लिए लोगों ने बाजार से खरीदारी पूरी कर ली. दीपावली की खरीदारी को लेकर सेक्टर चार सिटी सेंटर, चास जोधाडीह मोड़, चेक पोस्ट, चास बाइपास, दूंदीबाद बाजार सहित अन्य स्थानों में सुबह से रात तक भीड़ लगी रही. देर रात तक लोग पटाखा, मिठाई, पूजन सामग्री, दीया, मिट्टी के खिलौने और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की खरीदारी की.

मिठाइयों के बिना त्योहार की खुशियां अधूरी

दीपावली की खुशियां मिठाइयों के बिना अधूरी है. शहर की प्रतिष्ठित दुकानों के साथ-साथ गली-मुहल्लों की मिठाई दुकानों में भी भीड़ लगी रही. लड्डू, रसगुल्ले, गुलाब जामुन, काजू बर्फी, कलाकंद, सोनपापड़ी जैसी मिठाइयों की बिक्री खूब हुई. लोगों ने डिब्बाबंद मिठाई को प्राथमिकता दी. शुगर फ्री मिठाइयों की भी डिमांड रही. शुगर फ्री मिठाई और ड्राई फ्रूट्स कॉम्बो पैक 500 से 1500 रुपए तक रेंज में बिके.

पटाखा बाजार भी बूम पर

दिवाली को लेकर पटाखा बाजार भी बूम पर रहा. बच्चों को आकर्षित करने के लिए बाजार में कार्टून वाले पटाखों के साथ फूलझड़ी, अनार, रोशनी, रंगीन माचिस, चिंगारी, चकरी, रॉकेट, सुतली बम, हंटर, जलेबिया, जगमग समेत कई कीमती पटाखों की खरीदारी लोगों ने की. चास गरगा पुल के समीप, सेक्टर चार मजदूर मैदान सहित अन्य स्थान में पटाखों की दुकानें लगायी गयी थी, जहां देर रात तक लोगों ने खरीदारी की.

ब्यूटी पार्लर पर लगी कतार

शहर के सभी ब्यूटी पार्लर्स पर दिनभर महिलाओं की कतार लगी रही. महिलाओं व युवतियों में रुप निखारने के लिए उत्सुकता दिखायी दी. सौंदर्य प्रसाधन, साड़ियां व चूड़ियों का उठाव अधिक रहा. दीपावली के लिए लोगों ने आभूषणों व कपड़ों की तो भारी खरीदारी की, साथ ही जूते-चप्पल लेना नहीं भूले.

चास-बोकारो के काली मंदिर में आकर्षक लाइटिंग

दीपावली के साथ-साथ काली पूजा की तैयारी भी अंतिम चरण में है. बोकारो-चास सहित ग्रामीण क्षेत्रों के काली मंदिरों में पूजा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. काली मंदिरों में आकर्षक लाइटिंग की गयी है. उधर, मां लक्ष्मी की पूजा के लिए गेंदा फूल के अलावा माला की भी खूब बिक्री हुई. गेंदा फूल का माला 40 से 70 रुपये तक बिका. नयामोड़ के मालाकार ने बताया कि इस बार गेंदा फूल माला की डिमांड ज्यादा है. इधर, घर-आंगन, दुकान-प्रतिष्ठानों की विभिन्न सजावट के सामानों की भी खूब खरीदारी की. शहर के कई स्थानों पर पंडाल बनाकर मां काली की पूजा की तैयारी में पूजा समिति जुटे है. सेक्टर चार मजदूर मैदान, को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ व अन्य स्थानों पर मां की प्रतिमा के साथ पंडाल आकर्षण का केंद्र बने हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version