बोकारो, वज्रगृह में रखे इवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. शनिवार को मतगणना होगी. इससे पूर्व शुक्रवार को एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने सुरक्षा व्यवस्था में शामिल सभी वरीय पुलिस अधिकारी व कनीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वज्रगृह के अंदर किसी भी अवांछित व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दें. चुनाव आयोग की ओर से जारी पहचान पत्र की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद व्यक्ति को प्रवेश करने दें. एसपी ने कहा कि अपने दायित्व का ईमानदारी से करें. सुरक्षा व्यवस्था से किसी भी हाल में कोई समझौता नहीं होनी चाहिए. अपनी पैनी नजर हर हाल में तेज रखें. इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी सहित जवान को सुरक्षा संबंधी विशेष दिशा-निर्देश दिया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार के अलावा विभिन्न थाना के इंंस्पेक्टर मौजूद थे.
बंद रहेंगी जिले की शराब दुकानें
बोकारो, विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर शनिवार को जिले की निबंधित सभी 83 विदेशी मसालेदार शराब दुकानें बंद रहेगी. इसे लेकर सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह ने एक पत्र जारी किया है. पत्र में कहा है कि शांतिपूर्ण मतगणना को लेकर सुबह से ही सभी दुकानें बंद रखनी है. किसी भी हाल में शनिवार को दुकानें नहीं खोलनी है. दुकानें पुन: रविवार को खोली जायेगी. इस दौरान किसी भी तरह की शराब की बिक्री पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी. इस अवधि में शराब बेचने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है