BOKARO NEWS : मतदान जरूर करें, लोकतंत्र को मजबूत बनाये

BOKARO NEWS : जिला प्रशासन मतदाताओं के जागरूकता के लिए चला रहा है अभियान, कम मतदान वाले बूथ को चिह्नित कर हो रहा काम, चौक-चौराह सजा चुनाव में रंग में

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:36 PM

बोकारो, बोकारो जिला में चुनावी सरगर्मी दिनोंदिन बढ़ रही है. विभिन्न दल अपने हिसाब से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रही है. एक प्रयास जिला प्रशासन भी कर रहा है, जिसकी शहर में चर्चा हो रही है. जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न स्तर पर काम कर रहा है. लोकसभा चुनाव में कम मतदान वाले बूथ को चिह्नित कर वहां अभियान चलाया जा रहा है. शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहा को चुनावी रंग यानी बैनर-पोस्टर से सजाया गया है. जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के लिए पांच वाहन रवाना किया गया है. रथ में महापर्व छठ की धुन का जागरूकता गाना बजाया जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न आयु वर्ग की मतदाताओं के साथ चुनावी महत्ता पर चर्चा हो रही है. लोगों से अनुभव साझा किया जा रहा है. साथ ही मतदान करने की प्रतिज्ञा दिलायी जा रही है. स्वीप कोषांग की ओर से प्रखंड-पंचायत स्तर पर हर दिन विभिन्न आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

बताते चलें कि बोकारो जिले में 1487103 मतदाता हैं. इनमें 765024 पुरुष, 722046 महिला व 33 अन्य मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता बोकारो विधानसभा क्षेत्र में हैं, यहां कुल 573742 वोटर हैं. इसके बाद बेरमो विस में 325038 वोटर हैं. गोमिया में 310343 व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में 277980 मतदाता हैं. जिला में 1581 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. इसके लिए 828 मतदान भवन का इस्तेमाल किया जायेगा.

आदर्श आचार संहिता का सख्ती से हो अनुपालन : अंचलाधिकारी

जैनामोड़,

विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से कराने को लेकर जरीडीह प्रखंड मुख्यालय सभागार में अंचलाधिकारी प्रणव ऋतुराज ने सोमवार को बैठक की. सीओ ने बैठक मे प्रखंड, अंचल कर्मियों एवं क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से विस चुनाव के तहत पदाधिकारियों के कार्यों-कर्तव्य के संबंध विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आप सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल, बिजली,शौचालय एवं सड़क सहित अन्य का भौतिक सत्यापन कर अविलंब प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करें. ताकि मतदान केंद्रों को सुवाधाओं से लैस किया जा सके. पदाधिकारियों को मतदान केंद्र तक पहुंच के लिए रूट चार्ट से भी अवगत कराया गया. वहीं मतदाता पर्ची वितरण को लेकर गाइडलाइंस बताया गया. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफी आलम, मुखिया गिरेंद्र मिश्रा, उर्मिला देवी, दीपिका देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version