Bokaro News: रांची, पटना, जमशेदपुर व बोकारो की टीमों का दबदबा बरकरार

Bokaro News: डीपीएस बोकारो में सीबीएसइ क्लस्टर 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, अंडर-14 बालिका वर्ग में बोकारो पब्लिक स्कूल ने डी वाई पाटिल स्कूल पटना को 29-12 से हराया, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो ने बाल्डविन एकेडमी पटना को 6-0 से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:25 PM
an image

बोकाराे, डीपीएस बोकारो की मेजबानी में चल रही सीबीएसइ क्लस्टर-3 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को भी खिलाड़ियों का उत्साह बरकरार रहा. खराब मौसम के बावजूद उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट पर जमकर अपने दमखम दिखाये. प्रतियोगिता में रांची, पटना, जमशेदपुर व बोकारो जिले की टीमों का दबदबा बरकरार रहा. बालिका अंडर-19 वर्ग में आर्मी स्कूल रांची ने डीपीएस रांची को 23-04, नोट्रेडेन पटना ने कैराली रांची को 12-03, डीपीएस गया ने आर्मी पब्लिक स्कूल रांची को 10-04, लोयोला हाई स्कूल पटना ने होली क्रॉस बोकारो को 12-04, रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल पटना ने टेंडर हार्ट स्कूल रांची को 2-0, विद्या विहार चिन्मय विद्यालय जमशेदपुर ने श्री अय्यपा पब्लिक स्कूल बोकारो को 29-05 से पराजित किया. वहीं, अंडर-17 में लेडी केसीएम रांची ने श्री अय्यपा पब्लिक स्कूल बोकारो को 14-02, महाबोधी ट्री स्कूल-गया ने विद्या विहार पूर्णिया को 15-08, डीबीएमएस कदमा ने एआरएस पब्लिक स्कूल बोकारो को 7-0 व बाल्डविन एकेडमी कदमा ने बाल्डविन एकेडमी पटना को 13-03 व आरएमएस हाई स्कूल जमशेदपुर ने धनबाद पब्लिक स्कूल को 33-13 अंकों से परास्त किया.

अंडर-17 आयुवर्ग में बालक में जीजीपीएस बोकारो ने संत मेरी स्कूल मसौढ़ी को 28-10 हराया

इधर, बालकों के अंडर-19 आयुवर्ग में जेवीएम रांची ने लोयोला हाइ स्कूल पटना को 37-14, टेंडर हार्ट स्कूल रांची ने रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल पटना को 13-0, आर्मी पब्लिक स्कूल हजारीबाग ने ग्रेटर त्रिवेणी स्कूल लोहरदगा को 24-13, विद्या विकास रांची की टीम ने होली क्रॉस बोकारो को 12-02 व ब्रिजफोर्ड रांची ने बिशप स्कॉट पटना को 27-04, अंडर-17 आयुवर्ग में बाल्डविन एकेडमी जमशेदपुर ने डीपीएस बोकारो को 32-20, जीजीपीएस बोकारो ने संत मेरी स्कूल मसौढ़ी को 28-10, संत मेरी स्कूल इंग्लिश हाई स्कूल जमशेदपुर ने ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल पटना को 21-12, डीबीएमएस कदमा ने रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल पटना को 26-0, महाबोधी ट्री स्कूल गया ने लेडी केसीआर रांची को 23-07, डीवाई पाटिल पटना ने बाल्डविन एकेडमी पटना को 10-08, डॉन बॉस्को स्कूल सीवान ने मिलेनियम स्कूल पटना को 10-06, एसबीपीएस रांची ने जीडी गोयनका स्कूल-पटना को 12-0 व गोविंद विद्यालय जमशेदपुर ने आरकेवी विद्या मंदिर-देवघर को 14-12 अंकों से पराजित किया.

अंडर-14 बालिका वर्ग में डीपीएस बोकारो ने डीबीएमएस-जमशेदपुर को 07-02 से हराया

अंडर-19 आयुवर्ग में शारदानंद स्कूल रांची को टॉरियन वर्ल्ड स्कूल रांची और अंडर-17 में संत माइकल स्कूल पटना को निर्मला स्कूल धनबाद के विरुद्ध वॉकओवर मिला. अंडर-14 बालिका वर्ग में विद्या विहार आवासीय विद्यालय पूर्णिया ने जीजीपीएस-बोकारो को 29-23, डीपीएस बोकारो ने डीबीएमएस जमशेदपुर को 07-02, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल चांडिल ने चिन्मय विद्यालय बोकारो को 04-0, लोयोला हाई स्कूल-पटना ने संत जोसेफ स्कूल कहलगांव (भागलपुर) को 06-03, ओडीएम सफायर स्कूल-रांची ने डीपीएस-बोकारो को 08-06, संत मेरी स्कूल मसौढ़ी पटना ने एमएलजेएस जमशेदपुर को 20-0, बालक वर्ग में संत माइकल्स हाई स्कूल पटना ने ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल पटना को 19-15 व बोकारो पब्लिक स्कूल ने डीवाई पाटिल स्कूल पटना को 29-12 से हराया. इधर, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-बोकारो ने बाल्डविन एकेडमी-पटना को 6-0 से हराया. डीपीएस बोकारो का पूरा परिसर झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों की चहलकदमी से गुलजार बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version