Bokaro News: डीपीएस बोकारो के 35वें क्रीड़ा उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा, झेलम हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

Bokaro News: डीपीएस बोकारो के 35वें क्रीड़ा उत्सव में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. झेलम हाउस ओवरऑल चैंपियन बना. गंगा हाउस ने दूसरा और चेनाब हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

By Guru Swarup Mishra | December 21, 2024 8:10 PM
an image

Bokaro News: बोकारो-उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ माइकल राज एस ने शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि डीपीएस बोकारो में आयोजित 35वें वार्षिक क्रीड़ा उत्सव समागम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि खेल हमें असफलता से सफलता पाने की सीख देता है. चुनौतियों से लड़ने की प्रेरणा देता है. जीत का जज्बा सिखाता है. शारीरिक और मानसिक समन्वय और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है. खेलकूद टीम-भावना, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है.

विद्यालय की पत्रिका जेनिथ का अतिथियों ने किया विमोचन


अतिथियों ने खेल दिवस के उपलक्ष्य पर प्रकाशित विद्यालय की पत्रिका जेनिथ का विमोचन किया. समारोह के सम्मानित अतिथियों में डॉ राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो के उपाध्यक्ष और जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, महासचिव और एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा, जिला प्रशिक्षण समन्वयक और चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, जीजीपीएस चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार, आदर्श विद्या मंदिर-चास के प्राचार्य रंजीत कुमार और रेनबो पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विपुल सिंह उपस्थित थे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

खेल में हार-जीत से ज्यादा भाग लेना है महत्वपूर्ण : डॉ गंगवार


बोकारो जिले के डीपीएस के प्राचार्य और डॉ राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के अध्यक्ष डॉ एएस गंगवार ने कहा कि खेल अनुशासन, मर्यादा, टीम भावना, आपसी तालमेल व चुनौतियों से लड़ना सिखाता है. खेल में हार-जीत से ज्यादा प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण है.

विजेता बच्चों को किया गया पुरस्कृत


विभिन्न स्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. विभिन्न खेल स्पर्धाओं, अनुशासन और मार्च पास्ट में समेकित प्रदर्शन के आधार पर झेलम हाउस को कुल 1088 अंकों के साथ ओवरआल चैंपियन का खिताब मिला. 1081 अंक पाकर गंगा हाउस दूसरे और 1074 अंकों के साथ चेनाब हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के तहत बालक-बालिकाओं के अलग-अलग समूहों में 100 मीटर, 200 मीटर, 4 गुणा 100 मीटर, बैटन रिले रेस, लांग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो आदि स्पर्धाओं में बच्चों ने अपने दमखम दिखाए. दीपांश के बच्चों ने भी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया. सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र के साथ पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी दौड़, बैलेंस रेस, म्यूजिकल चेयर रेस एवं अन्य स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखायी.

विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन


आईजी डॉ माइकल राज ने परेड का निरीक्षण किया. गंगा, चेनाब, झेलम, रावी, जमुना और सतलज के विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया. मास ड्रिल में प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने कपड़े की रंग-बिरंगी पट्टिकाओं के साथ संगीतमय समन्वयन की मनोरम प्रस्तुति दी. विद्यालय द्वारा अभिवंचित वर्ग के बच्चों के शिक्षार्थ संचालित दीपांश शिक्षा केंद्र के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने सबकी सराहना बटोरी. कराटे और जुंबा डांस का प्रदर्शन भी आकर्षक रहा.

Also Read: Ranchi University Youth Festival: रांची विश्वविद्यालय के छात्रों की कलाकारी देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, रविवार को विजेता होंगे पुरस्कृत

Exit mobile version