Bokaro News :डीपीएस बोकारो को मिला सेवेन स्टार रैंकिंग अवार्ड
Bokaro News : नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन की दिशा में किये जा रहे अनुकरणीय प्रयासों के लिए मिला सम्मान, स्कूल में हर्ष का माहौल
बोकारो, नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के अनुपालन की दिशा में किये जा रहे अनुकरणीय प्रयासों के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो को सेवेन स्टार रैंकिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया गया है. नई दिल्ली में सीइडी (सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट) इंडिया इनिशिएटिव की ओर से स्कूल लीडर कांफ्रेंस के तहत स्टार रैंकिंग अवार्ड समारोह के दौरान विद्यालय को यह उपलब्धि मिली.
विद्यालय की ओर से उप प्राचार्य अंजनी भूषण ने कुमारमंगलम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो डॉ दिनेश सिंह, एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद) के संयुक्त निदेशक डॉ श्रीधर श्रीवास्तव व सीबीएसइ के उप सचिव (कौशल शिक्षा) सतीश पहल सहित अन्य शीर्ष शिक्षाविदों की उपस्थिति में 12 जनवरी को यह सम्मान ग्रहण किया. अवार्ड मिलने से स्कूल में हर्ष है.देशभर से 1000 से अधिक प्रविष्टियों में 140 स्कूल को अवार्ड के लिए चुना गया
देशभर से 1000 से अधिक प्रविष्टियों में 140 अवार्ड के लिए चुने गये. एनइपी कैटेगरी में डीपीएस बोकारो सेवन स्टार रैकिंग पानेवाला झारखंड का एकमात्र स्कूल रहा. नइ दिल्ली से पुरस्कार प्राप्त कर लौटने के बाद मंगलवार को विद्यालय में आयोजित विशेष एसेंबली के दौरान उप प्राचार्य अंजनी भूषण ने उपप्राचार्या मनीषा शर्मा व शालिनी शर्मा के साथ प्राचार्य डॉ एएस गंगवार को अवार्ड सुपुर्द किया.…और कड़ी मेहनत के साथ काम करने की मिलती है प्रेरणा : डॉ गंगवार
प्राचार्य डॉ गंगवार ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों सहित विद्यालय परिवार के सदस्यों को पुरस्कार समर्पित करते हुए बधाई दी. कहा कि ऐसी उपलब्धियां हमें और कड़ी मेहनत के साथ काम करने की प्रेरणा देती हैं. इस शैक्षणिक सत्र से ह्यूमैनिटीज (मानविकी) संकाय की शुरुआत हुई है. वर्चुअल रियलिटी, कॉमर्स लैब, एयरो लैब व रोबोटिक्स लैब जैसी सुविधाएं, शैक्षणिक भ्रमण आदि होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है