कसमार, खोरठा पत्रिका ‘लुआठी’ की ओर से एक समारोह आयोजित कर प्रति वर्ष दिया जाने वाला देबुलाल गोस्वामी कला सम्मान इस वर्ष खोरठा के प्रसिद्ध खोरठा साहित्यकार और लोक कलाकार डॉ महेंद्र नाथ गोस्वामी ‘सुधाकर’ को दिया गया. गुरुवार की रात बालीडीह में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में बालीडीह खोरठा कमेटी के अध्यक्ष पंचम महतो ने उन्हें शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि देकर सम्मानित किया. मालूम हो कि बहुआयामी लोक कलाकार देबुलाल गोस्वामी के नाम पर प्रति वर्ष खोरठा के एक लोक कलाकार को यह सम्मान दिया जाता है. इससे पहले सुकुमार, शिवनंदन पांडेय ‘गरीब’, प्रदीप कुमार ‘दीपक’, पं श्याम गोस्वामी, मनपूरन गोस्वामी, प्रयाग महतो व प्रेमचंद कालिंदी को अलग-अलग वर्षों में यह सम्मान मिल चुका है. डॉ ‘सुधाकर’ की नयी खोरठा पुस्तक ब्रजभाषा में प्रसिद्ध गीत नाटिका ‘दुर्जयमान’ के खोरठा काव्यानुवाद का ‘लुआठी’ के संपादक गिरिधारी गोस्वामी के हाथों लोकार्पण भी किया गया. डॉ ‘सुधाकर’ ने कहा कि ब्रजभाषा के इस भजन का खोरठानुवाद भजन गायक देबुलाल गोस्वामी के प्रति मेरी श्रद्धांजलि है. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए देबुलाल गोस्वामी के पुत्र पेंटर सरयू प्रसाद गोस्वामी ने कहा कि देबुलाल गोस्वामी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित यह आठवां सम्मान समारोह है. उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन प्रतिवर्ष हो और साहित्यकारों, कलाकारों को इसी तरह एक जगह उपस्थित होने का मौका मिले, इसकी शुभकामनाएं है. खोरठा कथाकार पंचम महतो की अध्यक्षता व गिरिधारी गोस्वामी ‘आकाशखूंटी’ के संचालन में काव्य पाठ का आयोजन भी हुआ, जिसमें पंचम महतो, डॉ नागेश्वर महतो, अशोक पारस, मणिलाल मणि, श्याम केवट चित्रकार, जीतलाल गोस्वामी एवं राजू प्रजापति ने रचना पाठ किया. मौके पर पूर्णेंदु गोस्वामी, जगन्नाथ, मोहन लाल ओहदार, हरिचरण, रवींद्रनाथ गोस्वामी, रामनाथ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है