Bokaro News : संपत्ति के लालच में तीन लाख की सुपारी देकर भाभी ने करायी थी देवर की हत्या, पांच गिरफ्तार
Bokaro News : हजारीबाग जिला कोषागार के लेखा सहायक पिंटू नायक की हत्या का मामला, 12 जनवरी की रात घर में घुसकर दो अपराधियों ने गोली मार कर दी थी हत्या हत्यारों को डेढ़ लाख रुपये एडवांस किया था भुगतान
बोकारो, हजारीबाग जिला कोषागार में लेखा सहायक पिंटू कुमार नायक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी बड़ी भाभी सुनीता देवी (42 वर्ष) समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पैसे व संपत्ति के लालच में सुनीता ने तीन लाख की सुपारी देकर पिंटू की हत्या करायी थी. पुलिस के अनुसार, सुनीता ने हत्यारों को डेढ़ लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिये थे. हत्या के बाद और डेढ़ लाख रुपये देना तय हुआ था. कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर निवासी पिंटू कुमार नायक की हत्या 12 जनवरी की रात हुई थी. एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कैंप दो स्थित कार्यालय में गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि पिंटू का अपनी ही भाभी से प्रेम संबंध था. हत्या की मुख्य साजिशकर्ता सुनीता ही निकली. हत्याकांड में सुनीता देवी सहित पांच लोगों को एसआइटी ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया. श्री स्वर्गियारी ने बताया कि पिंटू का बड़ा भाई 10 साल से लापता है. घर में पुरुष सदस्य पिंटू के अलावा उसके पिता शगुन नायक हैं. सड़क किनारे जमीन है. जमीन अधिग्रहीत होने के कारण सरकार ने पांच लाख रुपये मुआवजा दिया था. कहा कि जमीन को लेकर पिछले कई सालों से घर में विवाद चल रहा था. जमीन व पैसे को लेकर देवर व भाभी के रिश्ते में खटास आ गयी थी. इसी वजह से भाभी ने देवर की हत्या का निर्णय ले लिया. उसने अपनी बहन के पुत्र छोटेलाल को तीन लाख में हत्या की सुपारी दे दी.
छोटेलाल ने आपराधिक घटना में लिप्त रहनेवाले टीमा तुरी से संपर्क किया. घटना की रात घर में प्रवेश करने के लिए भाभी ने दरवाजा खोल दिया था. दोनों घर में प्रवेश कर पिंटू की गोली मारकर हत्या कर भाग निकले. राहुल कश्यप ने दोनों को छिपाकर रखा था. घटना के बाद हजारीबाग निवासी अजीत कुमार ने दोनों हत्यारों को मोटरसाइकिल से हजारीबाग पहुंचा दिया. टेक्निकल सेल को एक्टिव कर दिया गया था. घटना स्थल पर मोबाइल के लोकेशन के आधार पर छोटेलाल को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद एक-एक कर कहानी सामने आ गयी. मुख्य साजिशकर्ता सुनीता देवी का पता चला.पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
कसमार थाना के मधुकरपुर निवासी सुनीता देवी (पति कामेश्वर नायक), पेटरवार थाना के तेनुघाट ओपी क्षेत्र के छपरगढ़ा निवासी 22 वर्षीय छोटेलाल नायक उर्फ छोटू उर्फ भोलू (पिता उमेश नायक), पेटरवार थाना के तेनुघाट ओपी क्षेत्र के चापी टोला जोधाबांध निवासी 36 वर्षीय टीमा तुरी (पिता स्व श्यामल तुरी), कसमार थाना के दांतू निवासी 32 वर्षीय राहुल कश्यप (पिता राजेंद्र प्रसाद नायक), हजारीबाग जिला के दारू थाना क्षेत्र के मेटकुरीखुर्द निवासी 29 वर्षीय अजीत कुमार उर्फ सीताराम साव.ये सामान हुए बरामद
एक देशी पिस्टल, एक कट्टा, पांच राउंड 7.65 एमएम की गोली, 8 एमएम की चार गोली, एक खाली खोखा, कांड में उपयोग बाइक जेएच 09एएल 0869 व तीन मोबाइल.छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी
छापेमारी दल में जरीडीह अंचल के पुनि मुकेश कुमार पांडेय, कसमार थाना के पुअनि चंद्रदेव कुमार, पुअनि रंजन कुमार सिंह, पुअनि कुंदन कुमार, पुअनि अजीत कुमार, सअनि रोजिद आलम, सअनि रंजीत सिंह, हवलदार दीपक कुमार, हवलदार राजकिशोर पासवान, आरक्षी रामेश्वर महतो, चालक आरक्षी अशोक पूर्ति, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी व जवान शामिल थे.क्या है मामला
कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर में 12 जनवरी की रात करीब 11 बजे दो अपराधियों ने घर में घुसकर शगुन नायक के पुत्र पिंटू कुमार नायक (उम्र 30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक हजारीबाग के जिला कोषागार में कार्यरत था. 11 जनवरी की देर शाम घर मधुकरपुर पहुंचा था. 13 जनवरी की सुबह ड्यूटी के लिए हजारीबाग जाना था. उससे पहले 12 जनवरी की रात करीब 11 बजे छत की खुली सीढ़ी के सहारे दो अपराधी पिंटू के घर घुसे. बेडरूम में सो रहे पिंटू के सीने में दो गोली उतारकर भाग निकले. सूचना पाकर रात 11:30 बजे कसमार, पेटरवार व जरीडीह थाना प्रभारी के अलावा इंस्पेक्टर पहुंचे. घटना की जांच शुरू कर दी. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को पिंटू का शव सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है