Bokaro News: चंद्रपुरा व आसपास के क्षेत्र के विकास में डीवीसी की भूमिका अग्रणी: विजया नंद शर्मा
Bokaro News: डीवीसी अपने कमांड क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. डीवीसी की स्थानीय प्रबंधन शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, कृषि, पानी, बिजली, कौशल विकास क्षेत्र के लिये हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. उक्त बातें बुधवार को डीवीसी निदेशक भवन में सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा ने पत्रकार सम्मेलन में कही.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T00-47-01-1024x693.jpeg)
सम्मेलन में सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा के साथ वरीय महाप्रबंधक पीके मिश्रा व डॉ डीसी पांडेय भी थे. श्री शर्मा ने कहा कि चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट ने वर्ष 2024 के मई माह में अधिकतम प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 93.74 प्रतिशत पर चलकर देश के सेंट्रल सेक्टर के थर्मल पावर स्टेशन में टॉप पांच में स्थान बनाया. इसके अलावा अप्रैल माह में दसवां स्थान, जून माह में 12 वां स्थान, जुलाई व अगस्त में आठवां स्थान और सितंबर में पुन: पांचवा स्थान रहा.
बताया कि वित्तीय वर्ष 2024–25 के जनवरी माह तक डीवीसी चंद्रपुरा प्लांट ने 2885 मिलियन यूनिट का बिजली उत्पादन किया है. कहा कि चंद्र्पुरा प्लांट के वाटर रिजरवायर में 10 मेगावाट क्षमता का सोलर पीवी (फोटो वोल्टाइक) प्लांट स्थापित किया जायेगा. इसके लिये टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.एफजीडी बनाने को लेकर भी प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि चंद्रपुरा में प्रस्तावित नये प्लांट का अप्रूवल उर्जा मंत्रलय से मिलने के बाद कई तरह की प्रक्रियाएं मुख्यालय स्तर से पूरी होनी है.
पौंड से छाई खाली नहीं होने पर पेनाल्टी का है प्रावधान: पीके मिश्रा
प्लांट के वरीय महाप्रबंधक पीके मिश्रा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में अबतक 4.84 लाख मीट्रिक टन ड्राई फ्लाई ऐश का उठाव किया गया है. कहा कि सिर्फ सितंबर 2024 में 57845 मीट्रिक टन ड्राई फ्लाई ऐश का उठाव किया गया जो अभी तक का एक महीने का उत्कृष्ट उठाव है. ड्राई फ्लाई ऐश का उपयोग सीमेंट और ईंट बनाने वाली कंपनियां कर रही हैं. ऐश पौंड से भी 7.04 लाख मिट्रिक टन नमी युक्त छाई का उठाव किया गया है. कहा कि पौंड से छाई का उठाव नहीं होने पर सरकार ने पेनाल्टी का प्रावधान बनाया है. स्थानीय प्रबंधन पौंड में भरे छाई को खाली करने के लिये एनएचआईए के साथ करार किया गया है.
मुंगेर में बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग में उपयोग की जाएगी ड्राई फ्लाई ऐश
ऐश ट्रांसपोर्टिंग का काम दो कंपनियो को मिला हुआ है. जो इस छाई को मुंगेर में बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग में उपयोग किया जायेगा. कहा कि कई सालों से जमा छाई को खाली करना प्राथमिकता में है. कहा कि पौंड में 40 हजार मैट्रीक टन छाई जमा है जबकि प्रावधान में प्रति मैट्रीक टन छाई पर एक हजार रूपये पेनाल्टी का प्रावधान किया गया है. उस हिसाब से यदि समय पर छाई को खाली नहीं कराया गया तो डीवीसी को 400 करोड़ रूपये पेनाल्टी देनी पड़ेगी.डीवीसी आइटीआई में 1369 छात्र–छात्रओं को प्रशिक्षित कर चुका है डीवीसी : डीसी पांडेय
वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ डीसी पांडेय ने कहा कि चंद्रपुरा में केंद्रीय विद्यालय, डीवीसी के प्लस टू विद्यालय, डीवीसी के दो मध्य विद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को पर्याप्त वित्तीय सहयोग से चलाया जा रहा है. इसके अलावा यहां के डिनोबली विद्यालय को भी डीवीसी भरपूर सहयोग कर रहा है.कहा कि डीवीसी के सहयोग से चंद्रपुरा में स्थापित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापना काल से अब तक इलेक्ट्रीशियन, फिटर, और वेल्डर ट्रेड के 1369 छात्र–छात्राओं को प्रशिक्षित कर चुका है. वर्तमान में 116 छात्र–छात्राएं यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं. अभी तक 133 प्रशिक्षित छात्र–छात्राओं को बड़े–बड़े कंपनियों मे रोजगार भी मिल चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है