BOKARO NEWS : ई-लर्निंग सेंटर से सुधार की संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा : राजन प्रसाद

BOKARO NEWS : बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में ई-लर्निंग सेंटर का उद्घाटन, हॉट स्ट्रिप मिल व सीएंडए विभाग के टीम के प्रयासों की सराहना.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:05 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में सोमवार को इ-लर्निंग सेंटर का उद्घाटन राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) ने किया. यह लर्निंग सेंटर बीएसएल के लिए एक अभिनव पहल है, जो कार्मिकों के पेशेवर विकास को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है. अधिशासी निदेशक श्री प्रसाद ने अपने संबोधन में कार्यस्थल के करीब एक ऐसी सुविधा की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि लर्निंग सेंटर हमारे कार्मिकों के चहुंमुखी विकास और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है. यह ना केवल कर्मचारियों को उनके कौशल को बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि बोकारो स्टील के निरंतर सीखने और सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लक्ष्य को भी पूरा करेगा. उन्होंने हॉट स्ट्रिप मिल व सीएंडए विभाग के टीम के प्रयासों की सराहना की. हॉट स्ट्रिप मिल विभाग के मुख्य महा प्रबंधक वीके सिंह ने कहा कि यह लर्निंग सेंटर कर्मचारियों को उनके कामकाजी समय में अपनी शिक्षा और विकास संबंधी लक्ष्यों को भी पूरा करने में सहायता प्रदान करेगा. इस लर्निंग सेंटर में e-Abhigyan, Future Skills Prime, LinkedIn Learning व अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से उपलब्ध ऑनलाइन पाठ्यक्रमों व विभिन्न डिजिटल लर्निंग संसाधनों के माध्यम से ज्ञान अर्जित किया जा सकेगा. मुख्य महाप्रबंधक (सीएंडए) विजय कुमार के साथ विभाग के वरीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version