21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: बोनस के लिए सेल प्रबंधन व एनजेसीएस नेताओं का पुतला फूंका

Bokaro News: भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने कर्मियों के लिए 80 हजार व ठेका श्रमिकों के लिए मांगा 30 हजार बोनस

बोकारो, भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गांधी चौक सेक्टर चार पर बोनस को लेकर सेल प्रबंधन व एनजेसीएस नेताओं का पुतला दहन किया गया. संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि एनजेसीएस नेताओं व सेल प्रबंधन की मिलीभगत से इस बार फिर दुर्गा पूजा से पूर्व बोनस का मिलना मुश्किल हो गया है. बोनस का पैसा रोक एनजेसीएस नेता सेल प्रबंधन को फायदा पहुंचे रहे है. संघ ने अगस्त माह से ही बोनस की मांग करनी शुरू कर दी था, ताकि समय पूर्व बैठक कर सेल प्रबंधन बोनस पर फ़ैसला ले. लेकिन, प्रबंधन व एनजेसीएस की मंशा कर्मियों व ठेका श्रमिको को आर्थिक नुकसान पहुंचाना है. इससे कर्मी व ठेका मजदूरों में रोष व्याप्त है. संघ ने कर्मियों के लिए 80 हजार व ठेका श्रमिकों को 30 हजार रुपये बोनस देने की मांग की है. एनजेसीएस नेताओं को सेल मुख्यालय में ही धरने पर बैठ जाना चाहिए था : श्री कुमार ने कहा कि एनजेसीएस नेताओं का बिना किसी निर्णय के चुपचाप सेल प्रबंधन के पाले में बॉल डाल कर चले आना विवशता दिखाती है. एनजेसीएस नेताओं को सेल मुख्यालय में ही धरने पर बैठ जाना चाहिए था. कार्यवाहक महामंत्री सुरेंद्र महतो, कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमार, संयुक्त महामंत्री शम्भू कुमार, संयुक्त महामंत्री मुकेश कुमार, संतोष टाइगर, राम कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें