Bokaro News : जंगल की सुरक्षा पर दिया गया बल
Bokaro News : पूरबडीह स्थित वन परिसर में हुई केंद्रीय वन पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति की बैठक, सबकी भागीदारी है जरूरी
कसमार, केंद्रीय वन पर्यावरण सुरक्षा सह प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार को पूरबडीह स्थित वन परिसर में आयोजित हुई. अध्यक्षता केंद्रीय समिति के कोषाध्यक्ष कार्तिक महथा व संचालन केंद्रीय सदस्य आनंद कुमार महतो ने किया. वनों की अवैध कटाई, हाथियों के उत्पात निष्क्रिय समितियां को सक्रिय बनाने तथा जंगल को आग बचाने के संबंध में विशेष चर्चा हुई. केंद्रीय उपाध्यक्ष विष्णु चरण महतो ने कहा कि जंगल मानव जीवन का मूल आधार है. इसके बिना जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती. इसलिए हर किसी का दायित्व है कि वह जंगल की सुरक्षा में अपना योगदान दें. सभी की भागीदारी से ही वन सुरक्षा अभियान को मुकाम तक पहुंचा जा सकता है.
हाथियों के उत्पात से जान-माल की हो रही क्षति, निबटने का हो उपाय
केंद्रीय सचिव सूरज महतो ने कहा कि जंगली हाथियों का उत्पात कोई नहीं समस्या नहीं है. दिन-ब-दिन यह समस्या विकराल होती जा रही है. लेकिन उस अनुरूप सरकार ने अभी तक इससे निबटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि हाथियों के उत्पात से जान-माल की भारी क्षति हो रही है. सरकार इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाये.
समितियों को प्रोत्साहन राशि दे सरकार
केंद्रीय सदस्य आनंद कुमार महतो ने कहा कि पहले जंगल को आग से बचने के लिए सरकार सभी समितियां को प्रोत्साहन राशि देती थी. उससे वनों को आग से बचाने में मदद मिलती थी, लेकिन डेढ़ दशक से प्रोत्साहन राशि बंद है. कहा कि सरकार इस वर्ष गर्मी शुरू होने से पहले समितियां को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कारण, ताकि जंगल को आग से बचाने में मदद मिल सके. बैठक में उत्तरी छोटानागपुर की सभी निष्क्रिय समितियों का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया.
ये थे मौजूद
बैठक में केंद्रीय सदस्य शंकर बेदिया, दिवाकर पांडेय, लक्ष्मण सिंह, बादल महतो, कसमार प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष धनेश्वर महतो, गोला प्रखंड अध्यक्ष आदित्य महतो, हरि बोल महतो, रामेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, सुभाष महतो, अर्जुन महतो, जवाहरलाल महतो, चंद्रिका महतो, देवकी प्रसाद, पहाड़ सिंह महतो, संतोष महतो, दिसंबर बेदिया, हनोबीर महतो, केदार महतो, देवकी नंदन महतो, प्रफुल्ल महतो, हीरालाल महतो, प्रभारी वनपाल योगेंद्र प्रसाद, वनरक्षी दीपक कुमार दास, वनरक्षी दीपक कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है