Bokaro News: कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने पर दिया जोर

Bokaro News: सेल के निदेशक कार्मिक केके सिंह का बीएसएल का दो दिवसीय दौरा समाप्त, अधिकारियों के साथ किया संवाद, दिये कई दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:48 PM

बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह ने शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के अपने दो दिवसीय दौरे का समापन किया. इससे पहले कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए श्री सिंह ने सेक्टर नौ स्थित प्रज्ञान केंद्र सीसीबीसी में सेफ्टी ट्रेनिंग के मॉडल इक्वीप्मेंट एरिया का उद्घाटन किया.

अपराह्न में श्री सिंह ने बीएसएल के मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद किया. संगठन के दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप मानव संसाधन नीतियों को तैयार करने पर चर्चा की. बैठक में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरीय अधिकारी शामिल हुए. अपने संक्षिप्त दौरे के दौरान श्री सिंह ने नवाचार, कर्मचारी कल्याण व एचआर प्रबंधन उत्कृष्टता के प्रति सेल की प्रतिबद्धता का संदेश दिया.

जेएनबी पार्क में पौधरोपण, जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

सेल के निदेशक-कार्मिक के दौरे के दूसरे दिन शनिवार की शुरुआत श्री सिंह ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी के साथ जेएनबी पार्क में पौधरोपण कर की. इसके बाद उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. बोकारो निवास लॉन क्षेत्र में श्री सिंह ने बोकारो हाफ मैराथन 2025 के लिए एकीकृत पंजीकरण की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने बीएसएल के कुछ प्रमुख उत्पादन विभाग, जैसे कोक ओवन, एसएमएस-न्यू, हॉट स्ट्रिप मिल और कोल्ड रोलिंग मिल-3 का दौरा कर इन इकाइयों का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version