Bokaro News : बेहतर कार्य करनेवाले कर्मी होंगे सम्मानित : उपायुक्त
Bokaro News : आकांक्षी जिले के विभिन्न आयामों की प्रगति की समीक्षा, प्रखंडवार गंभीर तीव्र कुपोषण व मध्यम तीव्र कुपोषण चिन्हित बच्चों व कुपोषण मुक्त बनाने को लेकर जानकारी ली
बोकारो, समाहरणालय में शुक्रवार को डीसी विजया जाधव ने आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग निर्धारित विभिन्न आयामों स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, बुनियादी ढ़ांचा के तहत कार्य, उपलब्धि को लेकर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीसी ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उनके नामों की सूची उपलब्धि से संबंधित जानकारी जिला को प्रतिवेदित करने को कहा. डीसी ने बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित करने की बात कहीं. समीक्षा क्रम में प्रखंडवार गंभीर तीव्र कुपोषण व मध्यम तीव्र कुपोषण चिन्हित बच्चों व कुपोषण मुक्त बनाने को लेकर जानकारी ली. स्वास्थ्य व पोषण आयाम के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, संस्थागत प्रसव, संपूर्णता अभियान, यक्ष्मा उपचार आदि की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को लेकर महिला पर्यवेक्षिकाओं को पोषक क्षेत्र में भूमि चिन्हित कर सीडीपीओ को बताने का निर्देश दिया. नामांकित बच्चों, अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन, प्राथमिक से उच्च विद्यालयों में बच्चों के ट्रांस्टि प्रतिशत, बच्चों के बीच पुस्तक वितरण, विद्यालयों में बिजली-पानी, शौचालय आदि की सुविधाओं में खराब प्रदर्शन वाले इंडिकेटर में बेहतर करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, सीएस डॉ एबी प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलाम, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, डीइओ जगरनाथ लोहरा, जिला सूचना पदाधिकारी धनंजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है