Bokaro News: निष्ठा व मनोयोग से संयंत्र की प्रगति के लिए योगदान करें कर्मी : बीके तिवारी
Bokaro News: बीएसएल में शीर्ष प्रबंधन के साथ इस्पात कर्मियों का नई सोच- नई दिशा नामक संवाद कार्यक्रम, कर्मियों से सकारात्मक व नवोन्मेषी सोच विकसित करने की अपील, निदेशक प्रभारी ने दिलायी सुरक्षा की शपथ
बोकारो, बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र के मेन ऑडिटोरियम में शुक्रवार को संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन के साथ इस्पात कर्मियों का नई सोच- नई दिशा नामक संवाद कार्यक्रम हुआ. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने इस्पात कर्मियों को सुरक्षा शपथ दिलायी. सभी को सकारात्मक व नवोन्मेषी सोच विकसित करने की अपील की. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने पूरी निष्ठा व मनोयोग से संयंत्र की प्रगति के लिए योगदान करने का संदेश दिया, ताकि सेल सभी पैमानों पर नंबर वन बन सके. कहा कि इस्पात उद्योग के तेजी से बदलते दौर में बीएसएल प्रतिस्पर्धा में बने रहते हुए अपने प्रदर्शन के स्तर को और भी बेहतर बनाने के प्रति सक्षम व प्रतिबद्ध है. टीम बीएसएल इसके लिये मिलकर कोशिश कर रही है.
उत्पादन-उत्पादकता से अवगत हुए इस्पात कर्मी
जन संपर्क विभाग की मोनिका व ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र से सीमा ने उत्पादन-उत्पादकता से अवगत कराया. कार्यक्रम में उत्पादन, उत्पादकता और वित्तीय प्रदर्शन के अलावा सुरक्षा और नवाचार जैसे पहलुओं पर भी चर्चा हुई. परिचर्चा खंड में प्रतिभागियों ने भी कार्यप्रणालियों में बेहतरी और अन्य प्रासंगिक विषयों पर अपने सुझाव वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखे. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग से वरीय प्रबन्धक प्रीति कुमारी ने किया. मौके पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन, अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस ) जयदीप दासगुप्ता, बीजीएच के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीबी करुणामय व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है