27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: बोकारो स्टील प्लांट की ऊर्जा दक्षता में होगा सुधार, रोजगार के मिलेंगे अवसर

BOKARO NEWS: बीएसएल ने एनबीसीसी को 198 रुपये करोड़ का रूफटॉप प्रोजेक्ट सौंपा, रूफटॉप सोलर सिस्टम की डिजाइन, आपूर्ति व स्थापना के लिए एनबीसीसी को दिया गया ऑर्डर

सुनील तिवारी, बोकारो, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में रूफटॉप सोलर सिस्टम की डिजाइन, आपूर्ति व स्थापना के लिए लगभग 198 रुपये करोड़ का कार्य ऑर्डर प्राप्त किया है. नवरत्न एनबीसीसी ने पुष्टि की है कि उसे सेल बोकारो स्टील प्लांट की ओर से इस महत्वपूर्ण परियोजना का कार्य सौंपा गया है. इस परियोजना में बोकारो स्थित स्टील प्लांट में रूफटॉप सोलर सिस्टम की डिजाइन, आपूर्ति व स्थापना शामिल है. एनबीसीसी का यह कदम सतत विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्लांट की ऊर्जा दक्षता में सुधार करेगा. इसके अलावा, इस कार्य से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर भी उत्पन्न होंगे. महारत्न सेल की इकाई बोकारो स्टील प्लांट ने टाउनशिप और बीएसएल के झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस व कोलियरी डिवीजन की भावी इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित परियोजनाओं के लिए कंसल्टेंसी एवं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाओं के लिए एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के साथ आरंभ में तीन वर्ष की अवधि के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर 12 सितंबर 23 को किया है. दोनों पक्षों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर तत्कालीन राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अतिरिक्त प्रभार निदेशक प्रभारी बीएसएल अतनु भौमिक की उपस्थिति में किया गया था. इस समझौता का असर बोकारो शहर में धरातल पर दिखने लगा है.

नये लुक में दिखेंगे विभिन्न सेक्टरों के दर्जनों ब्लॉक, मुख्य सड़क व अन्य

12 सितंबर को हुए समझौता ज्ञापन के तहत एनबीसीसी बीएसएल टाउनशिप के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान कर रहा है. टाउनशिप इंफ्रास्ट्रक्चर की मरम्मत व रख-रखाव सेवाएं प्रदान कर रहा है. टाउनशिप में क्वार्टरों में रोजमर्रा के सभी सिविल मेंटेनेंस कार्य, नये आवंटित क्वार्टरों का कंपोजिट मेंटेनेंस, टाउनशिप में गैर-आवासीय भवनों के सिविल रख-रखाव संबंधी कार्य, टाउनशिप में सड़कों का रख-रखाव व मरम्मत सहित अन्य संबंधित कार्य एनबीसीसी की ओर से किये जा रहे हैं. इससे विभिन्न सेक्टरों के दर्जनों ब्लॉक, स्ट्रीट रोड, मुख्य सड़क आदि नये लुक व कलेवर में दिखने लगे हैं.

सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में विशेषज्ञता का मिल रहा है लाभ

एनबीसीसी की ओर से टाउनशिप के क्वार्टरों में क्रिटिकल रिपेयर के कार्यों की आवश्यकता का भी आकलन किया जा रहा है. इसमें ऐसे आवासीय भवन, जिन्हें निवास के लिए अनुपयुक्त माना जा सकता है, भी शामिल है. समझौता ज्ञापन के बाद एनबीसीसी का सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में विशेषज्ञता का लाभ बीएसएल को मिल रहा है. उल्लेखनीय है कि एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है, जो अपनी क्षमताओं, नवीन दृष्टिकोण, गुणवत्ता के उच्चतम मानक के पालन, समय पर डिलीवरी व एक समर्पित कार्यबल के कारण निर्माण क्षेत्र में अग्रणी के रूप में जाना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें