BOKARO NEWS: पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति बीएसएल प्रतिबद्ध : नीता बा
BOKARO NEWS: एसएमएस-II एंड सीसीएस विभाग में कार्यशाला का आयाेजन, कार्यशाला का उद्देश्य टिकाऊ और जिम्मेदार व्यवसाय प्रथाओं को प्रोत्साहित करना, 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
बोकारो, बीएसएल के एसएमएस-II एंड सीसीएस विभाग में इएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सिद्धांतों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग की ओर से ‘धृति’ कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विभाग के मुख्य महाप्रबंधक अरविंद कुमार ने की. महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने इसकी प्रासंगकिता के बारे में जानकारी दी. नीता बा ने कहा कि इएसजी सिद्धांतों पर जागरूकता के लिए कार्यशालाओं की शृंखला शुरू की गयी है. कार्यशाला का उद्देश्य टिकाऊ और जिम्मेदार व्यवसाय प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है, जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति बोकारो इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कार्यशाला में एसएमएस-II एंड सीसीएस विभाग के 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तरी में प्रतिभागियों ने लिया भाग :
अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने इएसजी सिद्धांतों पर प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. आयोजन में एसएमएस-II एंड सीसीएस विभाग के महा प्रबंधक अशोक तिवारी व राहुल तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.22 अधिशासियों के लिए सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
बोकारो, ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में बोकारो इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के 22 अधिशासियों के लिए दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हुआ. कार्यक्रम में फैकल्टी के रूप में वैसे अधिकारी शामिल हो रहे हैं, जो पूर्व में मेसर्स एएसके-इएचएस द्वारा ट्रेन दि ट्रेनर कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) बीके सरतापे, महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) एसके भगत उपस्थित थे. मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) बीके सरतापे ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलायी. श्री सरतापे ने स्टील प्लांट में सेफ्टी की अहमियत पर प्रकाश डाला. प्रतिभागियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम से सीखी बातों को सहकर्मियों से भी साझा करने की अपील की. एसके भगत ने भी सभी प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की. कार्यक्रम के आयोजन में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग से वरीय ऑपरेटिव राकेश कुमार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह व इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है