6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: जन जागरूकता अभियान के बाद भी अपने घरों से वोट देने के लिए नहीं निकले सेक्टरवासी

Bokaro News: जिला प्रशासन की मेहनत पर फेरा पानी, ग्रामीण मतदाताओं ने बचायी लाज, जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में से बोकारो विस में हुई सबसे कम 53.01 प्रतिशत वोटिंग

सीपी सिंह, बोकारो, बोकारो ने कम वोटिंग के शर्मनाक रिकॉर्ड को कायम रखा है. जिले के सभी चारों विधानसभा में बोकारो विस के मतदाता सुस्त नजर आये. महज 53.01 प्रतिशत वोटिंग हुई. बोकारो विस के ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति तो जरा ठीक रही, लेकिन सेक्टर क्षेत्र में स्थिति बद से बदतर रही. कई मॉडल बूथ में वोटिंग उम्मीद से कहीं कम रही. जबकि, जिला प्रशासन की ओर से जनजागरूकता के लिए सबसे अधिक आयोजन बोकारो विस में ही हुआ. सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ, सिटी सेंटर चार में पब्लिक कनेक्ट कार्यक्रम हुआ, बोकारो क्लब-सेक्टर पांच में आर्ट क्राफ्ट प्रदर्शनी हुई. जिला प्रशासन की अपील पर बीएसएल प्रबंधन व विभिन्न सामाजिक संगठन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. हर चौक-चौराहा को मतदान के लिए सजाया गया. बैनर-पोस्टर से शहर का पाट दिया गया. मोबाइल पर फोन कर मतदान का महत्व बताया गया. बीएसएल के सहयोग से एक वाहन से सभी सेक्टरों में माइकिंग के जरिये वोट की अपील की. दीपावली व छठ पूजा में भी जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की. लेकिन, लोगों की कान पर जूं तक नहीं रेंगा.

बोकारो के सेक्टरवासियों ने लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग को लेकर शपथ व विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा, तो बहुत लिया, पर वोट देने नहीं निकले. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि मॉडल बूथ बनाये गये दिल्ली पब्लिक स्कूल के बूथ संख्या 269 में मतदान प्रतिशत मात्र 28.18 प्रतिशत रहा. जबकि, यहां मतदाताओं के स्वागत के लिए रेड कार्पेट तक बिछाया गया था. बूथ को हर तरह से आकर्षित बनाया गया था. इसी तहर बीआइबी सेक्टर 11-डी स्थित बूथ संख्सा 243 में मतदान मात्र 23.02 प्रतिशत हुई. संत जेवियर्स स्कूल, सेक्टर 01 स्थित बूथ संख्या 326 में मात्र 23.34 प्रतियात, बीआईवी सेक्टर 03 स्थित बूथ 289 पर 23.96, एमजीएम सेक्टर 04 स्थित बूथ 280 में सिर्फ 28.63, चिन्मय विद्यालय सेक्टर 04 स्थित बूथ 257 में 28.96 प्रतिशत वोटिंग हुई. यह स्थिति लगभग पूरे सेक्टर क्षेत्र की रही.

मुस्लिम इलाकाें में भी रही सुस्ती

वोटिंग के मामला में मुस्लिम समुदाय को उत्साहित माना जाता है. लेकिन, बोकारो विधानसभा में मुस्लिम क्षेत्र में भी सुस्ती देखी गयी. चाहे सिवनडीह का क्षेत्र हो या फिर, मखदुमपुर का इलाका या फिर भर्रा का क्षेत्र यहां पोलिंग सुस्त ही देखी गयी. उमवि हैसाबातू स्थित बूथ 98 में 49.13 व बूथ संख्या 99 में 42.69 प्रतिशत वोटिंग हुई. मखदुमपुर स्थित मदरसा के बूथ संख्या 100 में 45.18 प्रतिशत, बूथ 101 में 46.01 प्रतिशत, बूथ 102 में 49.30, बूथ संख्या 103 में 51.03 प्रतिशत, बूथ 104 में 41.82 प्रतिशत, बूथ 105 में 47.88 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसी तरह उमवि गौसनगर स्थित बूथ संख्या 106 में 47.01 प्रतिशत, बूथ संख्या 107 में 50.97 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं सिवनडीह स्थित बूथ संख्या 111 में मात्र 38.22 प्रतिशत वोटिंग हुई. भर्रा स्थित उर्दू उवि के बूथ संख्या387 में 44.66 प्रतिशत वोटिंग हुई. लगभग मुस्लिम क्षेत्र की स्थिति कमोबेश ऐसी ही रही.

ग्रामीण क्षेत्रों के कई बूथों पर जमकर पड़े वोट

बोकारो विधानसभा में ग्रामीण वोटर ने लाज बचाने का काम किया है. ग्रामीणों ने उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि कनारी प्राइमरी स्कूल-बूथ संख्या 07 में 83.69 प्रतिशत वोटिंग हुई. उमवि मोहनडीह बूथ संख्या 92 पर 83.09 प्रतिशत वोटिंग हुई. प्रामथिक विद्यालय श्यामपुर स्थित बूथ संख्या 137 पर 83.07 प्रतिशत वोटिंग हुई. उमवि-संथालडीह के बूथ संख्या 568 में 83.78 प्रतिशत, उमवि-ग्वालडीह स्थित बूथ संख्या 582 में 83.26 प्रतिशत वोटिंग हुई. ग्रामीण क्षेत्र के कुछ बूथ को छोड़ दिया जाये, तो लोगों ने मतदान में अच्छी सहभागिता निभाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें