Bokaro News: मजबूत लोकतंत्र के लिए हर एक वोट जरूरी : डीइओ

Bokaro News: स्वीप का कैलेंडर जारी, मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कोषांग वृहद पैमाने पर योजनाबद्ध करेगा काम

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:19 PM
an image

बोकारो, विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गठित स्वीप कोषांग की ओर से शुक्रवार को स्वीप वार रूम का उद्घाटन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त विजया जाधव ने उद्घाटन किया. यहां कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर योजनाबद्ध तरीका से कार्यक्रम के आयोजन पर काम करेगी. वहीं, उपायुक्त की ओर से समाहरणालय सभागार में स्वीप कैलेंडर को लांच किया गया. इसके अलावा समाहरणालय परिसर में स्वीप कैलेंडर को प्रदर्शित करने वाली गैलरी का उद्घाटन ग्रामीण किरण कुमारी व ट्रांसजेंडर संदीप सोरेन के साथ डीसी ने संयुक्त रूप से किया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती जाधव ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हर एक वोट जरूरी है. उन्होंने 10 नवंबर तक तैयार स्वीप कैलेंडर के संबंध में बताया. बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर, बूथ लेवल एजेंट का प्रशिक्षण, रॉक बैंड शो, बुजुर्ग मतदाताओं के साथ कार्यक्रम, रील निर्माण प्रतियोगिता, इंटर स्कूल प्रतियोगिता, मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कॉलेज फेस्ट, रन फाॅर वोट, युवाओं के साथ टॉक शो, क्रिकेट टूर्नामेंट, ड्रेमोक्रेसी बैंड, नुक्कड़ नाटक, डोर टू डोर अभियान आदि गतिविधि का आयोजन इस संदर्भ में किया जायेगा.

डीइओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र के पर्व के समान है. पर्व में प्रत्येक मतदाता का शामिल होना जरूरी है. संविधान में भारत के 18 साल से अधिक उम्र के हर नागरिक को स्वतंत्र तरीके से मतदान का अधिकार दिया गया है. इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए. यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि मतदान नहीं करने से क्या होगा. एक बात हमेशा याद रखें कि बूंद-बूंद से सागर भरता है. जिला प्रशासन की ओर से मतदान केंद्र पर हर वर्ग के लोगों के लिए उचित व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी को भी मतदान करने में परेशानी नहीं हो. डीसी ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से विशेष आग्रह किया. स्वयं मतदान करने व दूसरों को प्रेरित करने की बात कही. डीइओ ने मतदान तिथि के एक सप्ताह पूर्व वितरण होने वाले मतदाता सूचना पर्ची को अपने साथ लेकर मतदान केंद्र पहुंचनें की अपील की. कहा कि वीआइएस मतदान करने के लिए अधिकृत नहीं है, लेकिन इससे मतदाता सूची के क्रम, भाग व अन्य विवरणी तलाशने में सहूलियत होती है. उन्होंने विद्यालय में आयोजित होने वाले पैरेंट-टीचर्स मीटिंग में भी मतदान करने व दूसरों को प्रेरित करने की बात कही.

नाम छूट गया है, तो मतदाता सूची में करा सकते हैं निबंधन : प्रभाष

स्वीप के वरीय नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने कहा कि सभी योग्य नागरिक प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम जांच लें. यदि किसी का नाम निबंधन में छूट गया हो या विलोपित हो गया हो, तो अपना नाम मतदाता सूची में निबंधन करा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप व वोटर सर्विस पोर्टल (voters.eci.gov.in) पर किया जा सकता है. वहीं डीइओ, इआरओ, एइआरओ व बीएलओ को आवेदन दिया जा सकता है. सहायता के लिए टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये थे मौजूद

मौके पर निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम चंद कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग शक्ति कुमार, सहायक पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी बेरमो मनोज कुमार, सीटी डीएसपी आलोक कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version