Bokaro News: वज्रगृह में इवीएम की सुरक्षा तीन लेयर में, पारामिलिट्री फोर्स की है कड़ी नजर

Bokaro News: सुरक्षा का दूसरा घेरा पीएसी व तीसरे घेरे में सिविल पुलिस की लगी है ड्यूटी, सीसीटीवी से भी की जा रही निगहबानी

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 11:29 PM
an image

बोकारो, विधानसभा चुनाव के बाद प्रत्याशियों का भाग्य वज्रगृह में रखे इवीएम में कैद हो गया है. मतदान के बाद इवीएम को चास स्थित मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है. चास कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ में बने स्ट्रांग रूम में इवीएम व वीवीपैट मशीन रखी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है. इवीएम व वीवीपैट को तीन लेयर सुरक्षा घेरे में रखा गया है. पहले घेरे में पारामिलिट्री फोर्स की ड्यूटी लगायी गयी है. दूसरा घेरा पीएसी का है, तो तीसरे घेरे में सिविल पुलिस लगी हुई है. इसके अलावा सीसीटीवी से भी निगहबानी की जा रही है. वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गयी है. सीसीटीवी पर लगातार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की नजर बनी हुई है. सुरक्षा को लेकर सजगता लगातार बरती जा रही है. वज्रगृह के चारों तरफ सेंट्रल आर्म्ड फोर्स के अधिकारी व जवान अत्याधुनिक हथियार के साथ मुस्तैदी से तैनात है. सुरक्षा में लगे जवान अपनी- अपनी जगहों पर जमे हुए है. इवीएम व वीवीपैट की निगरानी की जा रही है.

आइटीआइ मोड़ चास से बायें धनबाद की ओर जानेवाले रास्ते पर बैरिकेडिंग

बोकारो, 23 नवंबर काे मतगणना को लेकर चास आइटीआइ मोड़ से बायें की ओर जानेवाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से यातायात परिचालन में बदलाव किया गया है. आमलोगों को बाजार समिति और ना ही वज्रगृह की ओर जाने की अनुमति दी जा रही है. आसपास के क्षेत्र को भी पूरी तरह सील रखा गया है. चास-बोकारो के कई थाना के प्रभारी, स्थानीय पुलिस अधिकारी व जवान को भी वज्रगृह की सुरक्षा में लगाया गया है. यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए अतिरिक्त जवान लगाये गये हैं. आमलोगों को लगातार आवागमन के लिए जानकारी दी जा रही है. आमलोगों को किसी तरह की कोई परेशानियों नहीं हो इसका ध्यान रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version