बोकारो, सेक्टर पांच स्थित श्री अयप्पा मंदिर प्रांगण में शनिवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो की ओर से शहीदों के सम्मान में 1001 दीप जलाये गये. परिषद परिवार ने शहीदों के सम्मान में नारा बुलंद किया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय, वंदे मातरम व भारतीय सेना अमर रहे के नारों से हुआ. परिषद के पूर्व प्रांतीय सचिव राकेश मिश्र ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि अपने शहीद सैनिकों का सम्मान करें. इसी क्रम में दीप लगाया गया. परिषद की ओर से दीपावली की पूर्व शहीदों को शत-शत नमन व श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दीप प्रज्वलित की जाती रही है. मौके पर अयप्पा मंदिर से हरिनारायण, अशोक वर्मा, परिषद के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश बाबू, जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, महामंत्री संजीव कुमार, राजहंस, मनोज झा, परमहंस, शैलेंद्र, अभय, राजीव, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
संकल्प सृजन संस्था ने मनाया दीपावली उत्साह
बोकारो, संकल्प सृजन संस्था की ओर से शनिवार को सोनाटांड़, एलएच मोड़ कार्यालय में दीपावली उत्साह मनाया गया. संस्था के अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, मुख्य संरक्षक राजेंद्र कुमार, डॉ बीबी कश्यप सहित अन्य अतिथियों ने संरक्षक सुभाषचंद्र नेत्रगांवकर को महान दानदाता महर्षि दधीचि सम्मान से सम्मानित किया. वहीं, शिशु सृजन केंद्र की बेटियों के साथ कार्यकर्ताओं ने एक दीया बेटियों के नाम योजना के तहत दीप जलाकर बेटी की उन्नति व विकास के साथ ही सुरक्षा का संकल्प लिया. कार्यकर्ता अनन्या ने स्वरचित ‘बेटी’ कविता प्रस्तुत की. संचालन सुजीत व धन्यवाद ज्ञापन सुरुचि ने किया. मौके पर एलएन दीक्षित, ध्रुव शर्मा, गौरीशंकर, कमलदेव, सुजीत मिश्रा, मोहित राज, सुरुचि झा, अनुस्का, बिनु, सुभद्रा, गीता, ईंदू, संध्या, नेहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है