BOKARO NEWS: जागरूकता व रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी जरूरी : सुधीर
BOKARO NEWS: जीजीपीएस बोकारो में कला-शिल्प व विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों ने प्रदर्शनी में विभिन्न त्योहारों को मॉडल के माध्यम से दर्शाया
बोकारो, सेक्टर पांच स्थित जीजीपीएस बोकारो में गुरुवार को कला, शिल्प व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. शुरुआत मुख्य अतिथि सुधीर, प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती व प्राथमिक इकाई संचालिकाओं सुधा व देवंती ने अवलोकन कर किया. श्री सुधीर ने कहा कि संस्कृति जागरूकता व रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन जरूरी है. श्री सौमेन ने कहा कि प्रदर्शनी बच्चों के जिज्ञासा क्षमता को प्रदर्शित करता है. बच्चों ने प्रदर्शनी में विभिन्न त्योहारों को मॉडल के माध्यम से दर्शाया है. जीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव एसपी सिंह ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की. कहा कि शिक्षा हमारी प्रगति का मूल आधार है. जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे तब तक अपनी सभ्यता व संस्कृति सहित देश का समुचित विकास नहीं कर सकेंगे. हर बच्चे के अंदर काफी प्रतिभाएं है. जरूरत बाहर लाने की है. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.
इंटर हाउस समूह गान प्रतियोगिता आयोजित
बोकारो, सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में गुरुवार को इंटर हाउस समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शुरुआत कृष्णा यादव व प्राचार्य डॉ सुधा शेखर ने संयुक्त रूप से किया. वैशाली हाउस प्रथम, मगध हाउस दूसरे व मिथिला हाउस तीसरे स्थान पर रहा. मौके पर निदेशक कैप्टन आरसी यादव, उप प्राचार्य विश्वजीत पाल, अर्चना सिंह, अमरजीत कौर, रूपा दासगुप्ता आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है