BOKARO NEWS: फेथ हाउस को प्रथम व होप हाउस को मिला द्वितीय स्थान
BOKARO NEWS: दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल में 34वां वार्षिक खेल दिवस आयोजित, बोले मुख्य अतिथि कमांडेंट मुकेश कुमार : खेलकूद शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक
बोकारो, दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल, सेक्टर 12 में गुरुवार को 34वां वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया. क्लास छह से 12वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. 2,332 प्वाइंट के साथ फेथ हाउस विजेता रहा. वहीं 2,324 प्वाइंट के साथ होप हाउस दूसरे स्थान पर रहा. जबकि पीस हाउस तीसरे व जॉय हाउस चौथे स्थान पर रहा. मुख्य अतिथि कमांडेंट मुकेश कुमार ने कहा कि खेलकूद शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है. खेल के माध्यम से खिलाड़ी देश व दुनिया में प्रतिभा की चमक बिखेर सकते हैं. विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अवश्य भाग लेना चाहिए. क्योंकि खेल से बच्चे जीवन में अनुशासन के नियमों से रूबरू होते हैं.
प्राचार्या डॉ करुणा प्रसाद ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है. खेलकूद से बच्चों में टीमवर्क, नेतृत्व, जवाबदेही, धैर्य व आत्मविश्वास का विकास होता है. जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं. निदेशक डॉ डीएन प्रसाद, शैक्षणिक अधिकारी रीता प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी डेनियल माइकल प्रसाद ने स्कूल के इतिहास के बारे में बताया.बच्चों ने दी विभिन्न प्रस्तुतियां
इससे पहले मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. क्लास सात व आठ के बच्चों ने आओ मिलकर खेल खेल में ऐसा कुछ कर जाएं… गीत प्रस्तुत किया. आठवीं, नौवीं व 11वीं के बच्चों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी. स्कूल कैप्टन नफीजा अली ने शपथ ग्रहण कराया. विद्यार्थियों ने खेल भावना के तहत प्रदर्शन करने का संकल्प लिया. वर्ग 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने ड्रिल प्रस्तुत किया. बच्चों ने 4×400 मीटर रिले रेस, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर फ्लैट रेस आदि खेल में प्रतिभा दिखायी. मौके पर सभी शिक्षिका-शिक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है