Bokaro News: पेटरवार में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

Bokaro News: धान के खेत में घास निकाल रहे थे मदन गंझु, बिजली विभाग की ओर से साढ़े चार लाख मुआवजा देने पर हुआ समझौता

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:38 PM
an image

पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत के ग्राम जेबरा टोला गोझी महुआ निवासी सह किसान मदन गंझु (63 वर्ष) की मौत बुधवार को हुई. मदन इसी गांव के जारंगडीह टोला स्थित धान के खेत में घास निकालने के दौरान करंट की चपेट में आ गये. बताया जाता है कि मदन गंझु बुधवार की सुबह करीब सात बजे पेटरवार थाना क्षेत्र के ग्राम जेबरा टोला जारंगडीह स्थित धान खेत में घास निकालने के लिए गये थे. उन्होंने खेत का टूटा मेढ बांध कर पानी रोक दिया. इसके बाद खेत में घुसे, तो वह विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आ गये. इससे बिजली पोल के निकट वहीं खेत में गिर कर उनकी मौत हो गयी. शरीर का दाहिना भाग जला हुआ था. बताया जाता है कि खेत में 11 हजार वोल्ट के पोल से डिश टूट जाने से विद्युत धारा खेत के पानी पर भी प्रवाहित हो गया था. जब देर तक वह घर नहीं लौटा तो उसके पुत्र रामलाल गंझु खेत में खोजने गया, तो देखा पोल के निकट गिरा पड़ा है. रामलाल ने दोनों हाथ से पकड़ा तो उसे भी करंट लगा. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे बचाया. सूचना पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया प्रतिनिधि गुलाब चंद मांझी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, बिजली विभाग के कर्मी, पेटरवार थाना की पुलिस पहुंचे. परिजनों को ढाढ़स बंधाया. विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार से दूरभाष पर बात की. जिसमें मृतक के परिजन को विभाग की ओर से साढ़े चार लाख मुआवजा देने पर समझौता हुआ. जिसमें तत्काल 30 हजार रुपये तत्काल दिया गया. पेटरवार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version