Bokaro News: किसानों को सिंचाई में होगी सहूलियत : कौशल्या देवी
Bokaro News: कसमार में तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास, भारत सरकार नीति आयोग योजना की ओर से किया जायेगा काम
कसमार, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी व समाजसेविका कौशल्या देवी ने कसमार प्रखंड की मंजूरा पंचायत स्थित खेलाचंडी व हरिना बांध में मध्यम सिंचाई योजना (लघु सिंचाई) के अंतर्गत जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. बताया गया कि यह योजना भारत सरकार नीति आयोग योजना की ओर से स्वीकृत है. कौशल्या देवी ने कहा कि यह योजना ग्रामीणों के लिए सिंचाई में काफी मददगार साबित होगी. इसका लाभ किसानों के साथ-साथ ग्रामीणों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधायक डॉ लंबोदर ने पिछले पांच सालों में गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराया है. हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. मौके पर कसमार के जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, विधायक के पुत्र शशिशेखर, संवेदक मदन कुमार, मंजूरा मुखिया प्रतिनिधि नरेश महतो, पंसस बसंती देवी, वार्ड सदस्य धनेश्वर सिंह, बगदा पंसस प्रतिनिधि नीरज भट्टाचार्य, कामेश्वर महतो, वीरेंद्र करमाली, किंकर महतो,ल, हरी महतो, रंजीत महतो, भीम महतो, संजय महतो बिन्दु देवी, कोशल्या देवी, चमेली कुमारी, संजू कुमारी आदि मौजूद थे.
एनएचएआइ के पदाधिकारियों ने पेटरवार के जलजमाव का लिया जायजा
पेटरवार, गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की पहल पर एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर के वर्मा के निर्देश पर एनएचएआइ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बुंडू पंचायत के जलजमाव क्षेत्र केवट टोला व मार्केट कॉम्प्लेक्स का जायजा लिया. इस क्रम में मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने बताया कि लंबे समय से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण बरसात में दुकानदारों को जल जमाव का सामना करना पड़ता है. पानी दुकान के अंदर घुस जाता है. जिससे आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है. जिसपर एनएचएआइ के पदाधिकारियों ने दुकानदारों को आश्वस्त करते हुए जल्द ही जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया. ज्ञात हो कि बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने गिरिडीह सांसद को पत्र लिखकर जल जमाव की समस्या को समाप्त करने की मांग की थी. इसके आलोक में सांसद ने एनएचएआइ के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या को निदान करने का निर्देश दिया था. जायजा लेने के क्रम में बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, रितेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है