बोकारो, चास थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे (गुरुद्वारा के पास) में बुधवार को सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला बैंककर्मी की मौत हो गयी. महिला 28 वर्षीय माही महथा इंडियन बैंक की एग्जीक्यूटिव सेल्स मैनेजर थी. मूल रूप से भोजूडीह की रहने वाली थी. चास में किराये के मकान में पति के साथ रहती थी. जानकारी के अनुसार बैंक जाने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान मुख्य सड़क पर एक ट्रेलर की चपेट में आ गयी. स्थानीय लोगों ने बीजीएच पहुंचाया. जहांं चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सड़क दुर्घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. मृतका के भाई ने बताया कि घटना मालवाहक वाहन से हुई है. परिजनों ने मुआवजे की मांग की है. इधर, बिस्को के महासचिव सह भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के उप महासचिव राघव कुमार सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है. घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
बीएसएल : काम के दौरान ऊंचाई से गिर कर ठेका मजदूर की मृत्यु
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट में बुधवार को काम के दौरान ऊंचाई से गिर कर एक ठेका मजदूर की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मजदूर को बीजीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बीएसएल की ओर से आश्रित को ऑफर लेटर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, सेक्टर आठ निवासी ठेका मजदूर मनोज कुमार (48) की बीएसएल प्लांट के सीओ एंड सीसी के बैटरी-05 में कार्य के दौरान ऊंचाई से गिर गये. हादसा अपराह्न 3.10 बजे हुआ. वह जनरल शिफ्ट में कार्यरत थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है