14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: अवैध मिनी शराब फैक्ट्री संचालन मामले में पिता-पुत्र पर प्राथमिकी

Bokaro News: चीरा चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान का मामला, बिहार के विभिन्न हिस्सों में होती थी शराब की सप्लाई

बोकारो, चीरा चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में मिनी अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का बुधवार को खुलासा हुआ था. जांच में पता चला कि फैक्ट्री का संचालन पिता-पुत्र (यदुवंश नगर चास निवासी पिता गोपाल सिंह व पुत्र सौरव सिंह) की जोड़ी कर रही है. इसको लेकर चीरा चास थाना में उत्पाद निरीक्षक सन्नी ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है. फिलहाल चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दूबे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि शराब की सप्लाई बिहार के विभिन्न हिस्सों में होती थी. फिलहाल पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि गुप्त सूचना पर डीसी विजया जाधव के निर्देश पर सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह की देखरेख में फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ था. चीरा चास के अर्द्धनिर्मित भवन में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री से शराब बनाने वाली सामग्री की बरामदगी ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व उत्पाद विभाग को भी अचंभित कर दिया है.

बालीडीह की तर्ज कर शुरू हुई थी फैक्ट्री

बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा में 28 व 29 मार्च 2024 को एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ था. छापेमारी में करोड़ों रुपये के शराब व शराब बनानेवाली सामग्री पकड़ी गयी थी. उक्त स्थल पर छापेमारी भी डीसी विजया जाधव को मिली गुप्त सूचना के आधा पर हुई थी. फिलहाल कांड के मुख्य आरोपी जगदीश साव सहित तीन आरोपी जेल में बंद है. उसी तर्ज कर चीरा चास में फैक्ट्री चलाने की कोशिश की जा रही थी.

सहायक उत्पाद आयुक्त भी कर रहे हैं जांच

बोकारो जिले में उत्पाद विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. रोजाना कहीं ना कहीं छापेमारी हो रही है. अवैध विदेशी व देशी शराब की बरामदगी हो रही है. जिलों के कई जगहों पर रेपर, बोतल, ढक्कन (विभिन्न शराब कंपनियों से जुड़ा) स्प्रिट सहित अन्य सामग्री बरामद हो रही है. फिलहाल उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह भी मामले की जांच अपने स्तर से करने में जुटे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें