Loading election data...

Bokaro News: ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद मामले में कबाड़ गोदाम के संचालक पर प्राथमिकी

Bokaro News: सेक्टर 12 की पुलिस ने गोदाम से 200 खाली ऑक्सीजन सिलिंडर किया था जब्त, 500 सिलिंडर की चोरी होने की दर्ज है एफआइआर

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:42 PM

बोकारो, सेक्टर 12 थाना में शुक्रवार को एमएस एमएम इंटरप्राइजेज लोहा कबाड़ गोदाम के संचालक मनोज गुप्ता पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. ज्ञात हो कि बुधवार को सेक्टर 12 थाना में दी स्टैंड ऑफ एसिटिलीन ऑक्सीजन प्लांट के उप प्रबधंक राहुल कुमार ने 500 ऑक्सीजन सिलिंडर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें अज्ञात को आरोपी बनाया था. मामले में सेक्टर 12 थाना के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह को गुरुवार को चोरी मामले में इनपुट मिला. इसके बाद पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जेल मोड़ एनएच 32 पुरुलिया रोड के समीप स्थित गोदाम में छापेमारी अभियान चलाया गया. चोरी के 200 सिलिंडर को बरामद किया था. अभी भी 300 का पता नहीं चल पाया है. पुलिस छापेमारी की जानकारी मिलते ही सभी गोदाम से फरार हो गये थे. उक्त गोदाम पर पुलिस टीम की नजर है. गोदाम में कई अन्य स्क्रैप लोहा भी रखा हुआ पाया गया है. इसकी जांच पुलिस अलग से कर रही है. स्क्रैप कहां से आया. किस स्थिति में यहां जमा हो रहा था. फिलहाल पुलिस की टीम मनोज गुप्ता की तलाश में जुटी हुई है.

छापेमारी में विभिन्न कांड के चार अभियुक्त गिरफ्तार

एसपी पूज्य प्रकाश के निर्देश पर बालीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने 26 व 27 सितंबर को बालीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न कांडों में वांछित चार फरार अभियुक्त व वारंटी की गिरफ्तारी की गयी. शुक्रवार को सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेजा गया. अभियुक्तों में बारूडीह निवासी सुरेंद्र हांसदा उर्फ सुरेंद्र मांझी, बियाडा बाजार निवासी जसवीर उर्फ कल्लू, हाउसिंग कॉलोनी अनिल ठाकुर व झोपड़ो निवासी परमेश्वर मांझी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version