Loading election data...

Bokaro News: चुनावी मौसम में फूल बाजार गुलजार, गेंदा व गुलाब की बिक्री बढ़ी

Bokaro News: हर दिन फूलों की हो रही खपत, जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रत्याशियों का जगह-जगह किया जा रहा फूल व माला से स्वागत

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:02 PM

धर्मनाथ कुमार, बोकारो, चुनावी रेस में चाहे जो बाजी मारे, लेकिन इस चुनाव दंगल में फूलों का कारोबार गुलजार हो गया है. चुनाव को लेकर प्रत्याशी दिन-रात मैदान में डटे हुए हैं. जनसंपर्क के दौरान उनका जगह-जगह माला और फूलों से स्वागत किया जा रहा है. इस कारण शहर में दीपावली और छठ के बाद चुनावी मौसम में भी फूलों का कारोबार बढ़ गया है. फूल कारोबारियों के मुताबिक डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. लोग अपने पसंदीदा प्रत्याशी का कार्यक्रम कराने के लिए 80-100 फूल मालाएं व फूलों के गुलदस्ते खरीदकर उनका स्वागत करने में जुट गए हैं. एक-एक प्रत्याशी का रोजाना 10-12 सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सबसे ज्यादा मांग अभी गेंदे के गुलाब व फूल की देखी जा रही है.

पार्टियों की सभा, रैली, व क्षेत्र भ्रमण में फूलों की मांग

नयामोड़ फूल विक्रेता महावीर, विमल, पिंटू आदि व्यापारियों का भी कहना है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं फूल मालाओं की बिक्री बढ़ रही है. बिरसा चौक नयामोड़, चास, सिटी सेंटर सेक्टर चार , सेक्टर नौ, राम मंदिर मार्केट सहित अन्य फूल दुकानों में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए फूल खरीदकर उनके समर्थक ले जा रहे हैं. यहां से लोग सुबह-शाम फूल खरीदकर ले जा रहे हैं. चुनाव में प्रत्याशियों की सभाओं का आयोजन होना, चुनाव कार्यालयों का खुलना आदि से फूलमालाओं की खपत में और इजाफा है. बता दें कि बोकारो विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. मात्र 10 दिन का समय शेष है. हर पार्टी के बड़े नेता की रैली व जनसभा तय हो चुकी है.

बाजार में फूलों की कीमत

गेंदा : 20 से 30 रुपये एक पीस लड़ी, गुलाब : 10 से 20 रुपये पीस, रजनीगंधा : 10 रुपये पीस व गुलदस्ता : 50 से 500 रुपये पीस.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version