BOKARO NEWS: नामांकन के दौरान आयोग की गाइडलाइन का करें अनुपालन : उपायुक्त

BOKARO NEWS: सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित नामांकन कोषांग के कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, प्रशिक्षण में सभी आरओ व एआरओ हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 11:02 PM

बोकारो, विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कर दिया गया है. 20 नवंबर को जिला अंतर्गत सभी विधानसभा गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी क्षेत्र में मतदान होना है. 22 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद अभ्यर्थियों की ओर से नाम-निर्देशन (नामांकन) का शुरू होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरूप नाम-निर्देशन का कार्य पूरा हो, इसे लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन कोषांग गठित किया गया है. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में गठित नामांकन कोषांग के सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. डीसी श्रीमती जाधव ने नामांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. डीसी ने सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ), सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) व नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को पूरी प्रक्रिया में कहीं कोई चूक नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा. कहा कि कोई भी कार्य या निर्णय अपने मन से नहीं करना है. आरओ हैंड बुक में अंकित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना है. सभी को आरओ बुक का गंभीरता से अध्ययन करने की बात कही गयी.

डीसी ने आरओ बुक में अंकित नामांकन प्रक्रिया के निर्देश व एक्ट से क्रमवार अवगत करवाया. आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम, फार्म वन, अधिसूचना की जानकारी सभी आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, प्रखंड – अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय आदि में चस्पा करने, एनआइए एक्ट के तहत घोषित अवकाश, नाजिर की ओर से नामांकन प्रपत्र को अभ्यर्थी से आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क प्राप्त कर उपलब्ध कराने, फार्म भरने के दौरान चेकलिस्ट, नामांकन प्रपत्र प्राप्त करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, प्रस्तावकों की संख्या, आरओ कक्ष में अभ्यर्थी समेत एक साथ कितने प्रस्तावकों का प्रवेश (मान्यता प्राप्त पार्टी, अन रजिस्टर्ड पार्टी, निर्दलीय), अभ्यर्थियों से नो ड्यू सर्टिफिकेट (आवास किराया, पानी विपत्र, बिजली विपत्र, टेलीफोन विपत्र आदि), अभ्यर्थियों द्वारा शपथ लेने, फोटो आदि के संबंध में जानकारी दी.

ये थे मौजूद :

मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, निर्वाची पदाधिकारी बेरमो सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी निर्वाचन कोषांग पंकज दूबे समेत सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version