22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: बीएसएल की मशीन शॉप में आंतरिक संसाधनों से बना किरीबुरु माइंस के लिए एक्सेंट्रिक शाफ्ट

Bokaro News: लाखों रुपये व समय की होगी बचत, मेटेरियल को बीएसएल से किरीबुरु आयरन ओर माइंस के लिए किया गया डिस्पैच, बीएसएल के आंतरिक संसाधन के उपयोग की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है परियोजना

बोकारो, बीएसएल के मशीन शॉप में मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) जेवी शेखर के नेतृत्व में किरीबुरु माइंस के लिए एक्सेंट्रिक शाफ्टस का आंतरिक संसाधनों का उपयोग करके निर्माण किया गया. इस स्पेयर को बाजार से खरीदने में लाखों रुपये की लागत और महीनों का समय लगता, जिसे बीएसएल की मशीन शॉप्स टीम के द्वारा आंतरिक संसाधन के मदद से बनाया गया. इस मैटेरियल को बीएसएल से किरीबुरु आयरन ओर माइंस के लिए डिस्पैच किया गया. यह परियोजना बीएसएल के आंतरिक संसाधन के उपयोग की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. बीएसएल शीर्ष प्रबंधन ने मशीन शॉप्स की टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी है.

मशीनिंग का काम आंतरिक संसाधनों से सफलतापूर्वक पूरा कियामहाप्रबंधक (पीपीएस) जेएन हांसदा, महाप्रबंधक (शॉप्स) पीपी सिंह, महाप्रबंधक (आरएंडआर) संजय कुमार के मार्गदर्शन में सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार, डीके मंडल, वरीय प्रबंधक संदीप कुमार, प्रबंधक चन्दन कुमार, कनीय प्रबंधक केके नारोने व तपन कुमार शर्मा की टीम ने एक विशेष प्रकार के मटेरियल 350 EN24 से 2500 mm व 2700 mm लंबाई का शाफ्ट्स, जिसका वजन क्रमशः 350 किलोग्राम व 360 किलोग्राम है, उसपर मशीनिंग का काम आंतरिक संसाधनों से सफलतापूर्वक पूरा किया. यह विभाग के साथ-साथ बीएसएल के लिये भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

ऑपरेशन गैरज व सीबीआरएस विभाग में पांच टिपर, तीन लोडर व दो डीजल टैंकर की कमीशनिंग

बोकारो, बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में ऑपरेशन गैरज व सीबीआरएस में पांच टिपर, तीन लोडर व दो डीजल टैंकर की कमीशनिंग कर उन्हें सफलतापूर्वक चालू किया गया. सभी नयी मशीनों को आइपीयू के माध्यम से ख़रीदा गया है. मशीनों की विशेषताओं व अन्य विवरणों के बारे में एनके सिंह, सहायक महा प्रबंधक (ओजी व सीबीआरएस) ने विस्तृत जानकारी दी. इन मशीनों का उपयोग पूरे संयंत्र में विभिन्न निर्माण, शटडाउन, नियमित मरम्मत, रखरखाव व हाउसकीपिंग कार्यों के लिए किया जायेगा. मौके पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं व अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) चित्तरंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें