Bokaro News: पूरा करें बापू का सपना, स्वच्छ-सुंदर देश हो अपना…

Bokaro News: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चास-बोकारो के स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित, स्कूली बच्चों ने की साफ-सफाई, नुक्कड़ नाटक व पौधरोपण

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:17 PM
an image

बोकारो, पूरा करें बापू का सपना, स्वच्छ-सुंदर देश हो अपना…स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य पर मंगलवार को बोकारो-चास के स्कूलों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. स्कूली बच्चों ने की साफ-सफाई, नुक्कड़ नाटक, पौधरोपण सहित कई कार्यक्रम किया. कई स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य-प्राचार्या सहित शिक्षक-शिक्षिका भी शामिल हुये. डीपीएस बोकारो में विद्यार्थियों ने झाड़ू थाम क्लासरूम के भीतर, विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्रों में सघन साफ-सफाई की. मानव-शृंखला बना स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. एक पेड़ मां के नाम के तहत बच्चों ने पौधे लगाये. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा कि हमें स्वच्छता को अपनी जीवनशैली बनानी होगी. एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच में गांधी जयंती मनी. स्कूल के निदेशक राम लखन यादव, स्कूल प्रबंधक सत्यम, प्राचार्य विश्वजीत पात्र व उप प्राचार्य सुमन कान्त ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे. सभी ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सभी ने गांधी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. निदेशक राम लखन यादव ने कहा कि बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाना जरूरी है. कारण, आज के बच्चे हीं कल के भविष्य है. मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे. बोकारो पब्लिक स्कूल तीन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनी. प्राचार्या डॉ सुधा शेखर शेखर ने गांधी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया. छात्रों ने गांधी व शास्त्री का रूप धारण किया. इनमें अंश मिश्रा, देव गोप, शिवांश पांडे, प्रतीक राज, आदित्य, गौरव अविज्ञान, इब्राहिम, आयुष कुमार, आर्यन महापात्र आदि शामिल थे. निदेशक कैप्टन आरसी यादव, उप प्राचार्य विश्जीत पाल, आरआर प्रसाद, केदार कुमार, आशीष कुमार उपस्थित थे. जीजीपीएस चास के कक्षा प्रेप से पांचवीं तक के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को दर्शाया. प्रेप के छात्रों ने पौधरोपण, वन व टू के छात्रों ने सेल्फी पॉइंट पर फोटोशूट, तृतीय, चतुर्थ व पंचम के छात्रों ने नारा लेखन, निबंध लेखन, पेंटिंग व स्वच्छता शपथ के नारे लगाते हुए विद्यालय के आसपास के लोगों को स्वच्छता का संदेश पहुंचाया. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने बच्चों की विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की. व्यावहारिक व नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया.

रेलवे स्टेशन से रेलवे कॉलोनी तक वॉकथॉन, मानव शृंखला, प्रभात फेरी

बोकारो रेलवे स्टेशन से रेलवे कॉलोनी तक वॉकथॉन, मानव शृंखला व प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इसी प्रकार भोजूडीह स्वास्थ्य इकाई द्वारा भी मानव शृंखला का आयोजन किया गया. अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली. स्टेशन व आवासीय परिसर पर सफाई व जागरूकता अभियान चला. अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने व सभी को अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया. स्वच्छ भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version