Bokaro News: 30 लाख रुपये से भरी एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले गैंग के दो अपराधी धनबाद से गिरफ्तार
Bokaro News: बोकारो पुलिस ने बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर घटना का किया उद्भेदन, चंदनकियारी थाना क्षेत्र की सुभाष चौक सब्जी पट्टी से उखाड़ी थी एटीएम
बोकारो, बोकारो पुलिस ने चंदनकियारी थाना क्षेत्र की सुभाष चौक सब्जी पट्टी से एचडीएफसी की एटीएम उखाड़ कर ले जाने वाले गैंग के दो सदस्यों को शुक्रवार को धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. एटीएम में 29,56,000 रुपये लोड थे. गिरफ्तार अपराधियों में 31 वर्षीय मनोहर कुमार साहनी (बिशुनपुर बसंती निवास, धनबाद निवासी) और 28 वर्षीय राम कुमार (तेतुलमारी, धनबाद निवासी) हैं. पुलिस ने क्षतिग्रस्त एटीएम, ट्रॉली, दो एंड्रॉयड मोबाइल व एक की-पैड मोबाइल भी जब्त किया है. इनका एक साथी फरार है. एसपी मनोज स्वर्गियारी ने शुक्रवार को कैंप दो स्थित कार्यालय सभागार में पत्रकारों को बताया कि आरोपियों ने बोकारो में दो एटीएम चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन पर हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो सहित राज्य के कई जिलों में एटीएम उखाड़कर ले जाने के मामले दर्ज हैं. अन्य जिलों में दर्ज मामलों की सूची तैयार की जा रही है.
मनोहर का एक भाई फैशन डिजाइनर, तो दूसरा है ठेकेदार
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे वारदात से पहले एटीएम की रेकी करते थे. उखाड़ने के बाद एटीएम सुनसान स्थान पर ले जाकर तोड़ देते और रकम निकाल लेते थे. गैंग बिना गैस कटर का विशेष टूल्स की मदद से एटीएम खोलने में दक्ष है. चोरी में इस्तेमाल गाड़ी व मोबाइल भी चोरी के निकले. आरोपी मनोहर कुमार समृद्ध परिवार से आता है. उसका एक भाई फैशन डिजाइनर, तो दूसरा ठेकेदार है. मनोहर ने बताया कि कर्ज में डूबने के कारण उसने चोरी का रास्ता अपनाया. घटना 21 नवंबर की रात करीब दो बजे हुई थी. चंदनकियारी थाना में सन्नी कुमार ने कांड संख्या-195/2024 के तहत मामला दर्ज कराया था.
चास एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने किया उद्भेदन
घटना के खुलासे के लिए एसपी ने चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. तकनीकी शाखा व मानव संसाधन के आधार पर कार्रवाई शुरू हुई. इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर एटीएम मशीन व उसे ले जाने में इस्तेमाल ट्रॉली बरामद की गयी. टीम में एसडीपीओ बेरमो, पुनि दिवाकर मंडल, नवल किशोर सिंह, पुअनि सरज कुमार, अमित कुमार सोनी, विपिन चंद्र महतो, पुष्पराज कुमार, रविशंकर, कौशलेंद्र कुमार, आरक्षी मनोज महतो, चंदन कुमार, कामेश्वर महतो, राकेश कुमार दूबे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है