बोकारो, 34 विधानसभा क्षेत्र गोमिया के सामान्य प्रेक्षक एआर राहुलनाध, 34 विधानसभा क्षेत्र गोमिया-35 विधानसभा क्षेत्र बेरमो के व्यय प्रेक्षक आर नतेश व 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र-37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक मिंगयूर योनजोन ने शुक्रवार को सूचना भवन स्थित संचालित मीडिया कोषांग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन एवं माॅनीटरिंग कमेटी कोषांग (एमसीएमसी) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह क्षेत्रीय उप निदेशक जियाडा मनोज कुमार से पेड न्यूज की निगरानी के संबंध में जानकारी ली. वहीं, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने सामान्य प्रेक्षक/व्यय प्रेक्षक द्वय को निर्वाचन से संबंधित बैठकों/गतिविधियों की प्रतिदिन जारी हो रही विज्ञप्ति एवं प्रकाशित समाचार के अखबार कतरन की जानकारी दी. साथ ही, प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न अखबारों में प्रकाशित विज्ञापनों के खर्च का आकलन कर व्यय/प्रेक्षक कोषांग को भेजे जा रहें प्रतिवेदन से अवगत करवाया. उधर, प्रेक्षकों द्वारा विधानसभा निर्वाचन को लेकर बनाये गये नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया. प्रेक्षकों द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से एसएसटी चेकपोस्ट का जायजा लिया. उन्होंने सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और उसके ससमय निष्पादन के संबंध में जानकारी ली. जरूरी दिशा- निर्देश दिया.
मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
चंदनकियारी, विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक चंदनकियारी आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को 37 चंदनकियारी विस क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. केंद्र में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं (एएमएफ) बिजली, पानी, रैंप आदि का जायजा लिया. सामान्य प्रेक्षक ने चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बिरखाम एसएसटी चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वाहन जांच पंजी को देखा व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त कर जरूरी दिशा- निर्देश दिया. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी सह बीडीओ अजय वर्मा, एडीओ बियाडा सह एलओ सन्नी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है