23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में जीजीपीएस चास को मिला तृतीय स्थान

Bokaro News: झारखंड, बिहार, बंगाल व ओडिशा के 12 विद्यालयों की टीमें हुईं शामिल

बोकारो, भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर समूह गान प्रतियोगिता में जीजीपीएस चास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. भारत विकास परिषद पूर्व क्षेत्र की ओर से 17 नवंबर को ओडिशा पूर्व प्रांत कलिंग शाखा, भुवनेश्वर के कीट कैंपस के ऑडिटोरियम में राष्ट्र स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता हुई थी. इसमें झारखंड, बिहार, बंगाल व ओडिशा राज्य के 12 विद्यालयों की टीम शामिल हुई थी. यहां उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद बोकारो शाखा की ओर से आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीजीपीएस चास की टीम अव्वल रही थी. गिरिडीह शाखा की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में भी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था.

प्रतिभागियों में ये विद्यार्थी थे शामिल

प्रतिभागियों में संध्या कंवर, माही कुमारी, रोनित, आयुष्मान, स्वाति कुमारी, आरुषि कुमारी, अनुष्का कुमारी, संस्कार मिश्रा व शौर्य कुमार के अलावा संगीत शिक्षकों में रंजीत कुमार, अभिषेक व स्काउट शिक्षिकाओं में पूनम सिंह व पुष्पा सिंह भी सम्मिलित रहीं.

लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं स्कूल के विद्यार्थी : तरसेम सिंह

गुरुवार को जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने प्रतिभागियों व संगीत शिक्षकों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी प्रदान किया. कहा कि संगीत ऐसा माध्यम है जो शांति व सुकून भी महसूस करवाता है. बच्चों की उपलब्धि पर गर्व है. स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रतियोगिता से बच्चों को निखरती है प्रतिभा : प्राचार्य

विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि संगीत में निरंतर रियाज की ज़रूरत होती है. इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से सभी कलाकारों के मन में आत्मविश्वास जागेगा. इससे बच्चों को ऐसा मंच मिलता है, जिसमें उन्हें अपनी प्रतिभा को परिष्कृत करने का मौका मिलता है. स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये कटिबद्ध है. विद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी गयी. इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें