कसमार, कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत दांतू के खेलाचंडी मंदिर के समीप एक कुएं में गुरुवार को जादू माझी की पुत्री मालती कुमारी (26 वर्ष) की डूबने से मौत हो गयी. बताया गया कि युवती नहाने गयी थी. इसी क्रम में कुएं में डूब गयी. शुक्रवार को युवती का शव एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला. मृतका की मां लाखो मनी देवी ने बताया कि गुरुवार की सुबह घर के सामने में स्थित कुएं में रोजाना की तरह बेटी घर का काम करने के बाद नहाने चली गयी. काफी देर तक नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी. देर शाम को कुएं में जाकर देखा गया, तो उसका कपड़ा वहीं पड़ा हुआ मिला. उसके बाद आस-पास के लोगों को इसकी सूचना दी गयी. देर शाम तक युवती का शव कुएं से निकालने के लिए काफी प्रयास ग्रामीणों ने किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण निकल नहीं पाया. शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन की पहल पर युवती के शव को कुएं से निकालने के लिए खेतको से एनडीआरएफ की गोताखोर टीम पहुंची. काफी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला गया. कसमार थाना के एएसआइ रोजिद आलम, पंसस नगेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, बालगोविंद नायक, अजित दसौंधी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा गया. घटना के बारे में कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने बताया कि युवती की मां के आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
दो माह पहले भाई की भी हुई थी मौत
मृतका के भाई की मौत भी दो महीने पहले नदी में डूबकर हो गयी थी. दो महीने के अंदर-भाई बहन की डूबने से आकस्मिक मौत हो जाने पर गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है