BOKARO NEWS: मरम्मत कार्य के लिए सेक्टर 11 होकर धनबाद जानेवाले मार्ग का रेल फाटक दो दिन रहेगा बंद

BOKARO NEWS: 06-07 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 से शाम पांच बजे तक होगी पटरी की मरम्मत, चास या चीराचास होकर कर सकेंगे आवाजाही

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:26 PM

बोकारो, बोकारो शहर के सेक्टर 11 होकर धनबाद जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग का फाटक दो दिनों तक पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा. रेल पटरी के मरम्मत कार्य के चलते छह व सात दिसंबर को फाटक बंद रखने का निर्णय दक्षिण पूर्व रेलवे ने लिया है. इस रास्ते से आवागमन करने वाले लोग दोनों दिन चास या चीराचास होकर धनबाद आ-जा सकेंगे. गुरुवार को महुदा के रेल अधिकारियों ने बताया कि अति आवश्यक कार्य के कारण लेवल क्राॅसिंग संख्या टीबी-15, जो चास इस्पात नगर रेलखंड पर पोल संख्या 342, टीटी, 32 -34 (डाउन जॉइंट लाइन) सेक्टर-11 रेलवे फाटक, जो कि तेलमच्चो-बोकारो मार्ग पर अवस्थित है, बंद रहेगा. इस संबंध में एसडीओ चास, सीओ चास, आरपीएफ बोकारो प्रभारी, हरला थाना प्रभारी, भतुआ पंचायत मुखिया, आरटीओ व दूरसंचार विभाग को विधि व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पत्र लिखा गया है, ताकि रेलवे कार्य व्यवधान रहित संपन्न किया जा सके.

रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए दूसरे दिन भी हुई वोटिंग

बोकारो, रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए तीन दिवसीय मतदान के दूसरे दिन गुरुवार को भी बोकारो व कोटशिला रेलवे स्टेशन पर बनाये गये चार मतदान केंद्रों पर रेलवे कर्मचारी ने उत्साहपूर्वक वोट दिया. सभी मतदाताओं ने वैलेट पेपर से मतदान किया. चुनाव की प्रक्रिया लोकसभा या फिर विधानसभा चुनाव जैसी ही थी. रेलकर्मी अपने जॉब आइ कार्ड हाथ में लिए कतार में खड़े थे. मतदान कर्मी उसकी वोटिंग संख्या के आधार पर हाथों में ईंक लगा रहे थे. पीठासीन पदाधिकारी मतदाता को वैलेट पेपर दे रहे थे. जिसे मतदाता बॉक्स के पास ले जाकर अपने पसंदीदा ट्रेड यूनियन के पक्ष में मतदान किया. वहीं, ट्रेड यूनियन चुनाव को लेकर बोकारो रेल प्रशासन की तैयारी पूरी थी. सभी मतदान केंद्रों पर आरपीएफ के जवान मुस्तैदी से तैनात थे. साथ ही सीसीटीवी कमरे की निगरानी में मतदान किया जा रहा है. शुक्रवार को मतदान केंद्र में रनिंग कर्मचारी मतदान कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version